/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-15.webp)
CG Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिले (Korea District) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दामाद ने अपने ससुर (Father-in-law) को घर के अंदर बांधकर पेट्रोल बम (Petrol Bomb) से उड़ा दिया। घटना बचरा पोड़ी थाना क्षेत्र (Bachra Podi Police Station Area) के साल्ही गांव (Salhi Village) की है।
धमाका इतना भीषण था कि घर की छत (Roof) तक उड़ गई और दीवारें भी दरक गईं। घटना में ससुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि सास (Mother-in-law) गंभीर रूप से झुलस गई हैं।
रात 11 बजे दो हमलावर पहुंचे, मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/15/whatsapp-image-2025-10-15-at-104121070a5e88_1760505333.jpg)
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम राय राम (Rai Ram, 60) और घायल महिला का नाम पार्वती (Parvati, 59) है। 14 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे दो लोग मुंह में कपड़ा बांधकर राय राम के घर पहुंचे।
उन्होंने पहले बुजुर्ग राय राम को घाट से बांध दिया और उनकी पत्नी पार्वती को भी बंधक बना लिया। इसके बाद दरवाजा बाहर से बंद कर पेट्रोल बम अंदर फेंक दिया।
धमाके से राय राम की मौके पर मौत हो गई, जबकि पार्वती गंभीर रूप से झुलस गईं। गांव वालों ने धमाके की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी।
घर में हुआ जोरदार धमाका, छत और दीवारें उड़ गईं
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की छत उड़ गई और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
कपड़े, बर्तन, और फर्नीचर सब नष्ट हो गए। गांव में सुबह तक धुआं और जलने की बदबू फैली रही।
घायल पार्वती को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, फिर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) और बाद में गंभीर स्थिति में रायपुर (Raipur) रेफर किया गया। उनकी हालत अभी भी क्रिटिकल (Critical Condition) बताई जा रही है।
पहले भी हुआ था विवाद, दामाद पर गोली चलाने का आरोप
परिजनों ने बताया कि करीब चार महीने पहले दामाद ससुराल आया था और अपने सामान को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान उसने अपने साले (Brother-in-law) पर छर्रे वाली बंदूक (Pellet Gun) से गोली चलाई थी।
पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी, लेकिन आरोपी तब भी फरार हो गया था। अब इसी रंजिश के चलते उसने ससुराल वालों पर जानलेवा हमला कर दिया।
दामाद पर शक, पुलिस की टीम तलाश में जुटी
घटना की सूचना के बाद बचरा पोड़ी थाना प्रभारी मुनाफ पटेल (Munaf Patel) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुबह कोरिया एसपी रवि कुर्रे (SP Ravi Kurre) ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि वारदात में दामाद के शामिल होने की पूरी आशंका है।
दरअसल, राय राम की बेटी ने कानपुर, उत्तर प्रदेश (Kanpur, Uttar Pradesh) के युवक से इंटर-कास्ट मैरिज (Inter-caste Marriage) की थी। युवक ड्राइवर है और पहले से शादीशुदा था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।
पुलिस ने दामाद की तलाश तेज कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें