Advertisment

कोरिया में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: 17 साल की लड़की समेत तीन की मौत, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे तीनों दोस्त

CG Korea Road Accident: कोरिया में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 17 साल की लड़की समेत तीन की मौत, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे तीनों दोस्त

author-image
Harsh Verma
कोरिया में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: 17 साल की लड़की समेत तीन की मौत, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे तीनों दोस्त

CG Korea Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरिया (Korea) जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की जान चली गई। तीनों दोस्त एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे और स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) पर सवार होकर चरचा (Charcha) की ओर जा रहे थे। रात करीब 1 बजे नेशनल हाईवे-43 (National Highway-43) पर खरवत चौक (Kharwat Chowk) के पास एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क किनारे जा गिरे और सिर फटने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: भिलाई में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: SDO पिता और टीचर मां पर टूटा दुखों का पहाड़, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

मृतकों में 2 की पहचान हो पाई है। एक युवक की शिनाख्ति बाकी है।

हेलमेट नहीं पहनने की भारी कीमत

पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने के बाद उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और कुछ दूरी पर मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर स्थानीय लोगों ने जब तीनों को सड़क किनारे गंभीर हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को बैकुंठपुर (Baikunthpur) जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान

  • एकता खाखा (Ekta Khakha), 17 वर्ष, निवासी रामपुर
  • अमित चेरवा (Amit Cherwa), 21 वर्ष, निवासी बांधपारा
  • आशीष, निवासी रूपनगर, चरचा
Advertisment

तीनों अलग-अलग गांवों से थे लेकिन आपस में अच्छे दोस्त थे और बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद लौट रहे थे।

ट्रक चालक फरार, पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों युवाओं की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: Surguja News: हरेली तिहार की सुबह किसान दंपती की करंट लगने से मौत, खेत में काम करते वक्त हाईवोल्टेज की चपेट में आए

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें