/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Korba-Conversion-Controversy.webp)
Korba Conversion Controversy: कोरबा जिले (Korba District) के ग्राम पंचायत तिलकेजा (Tilkeja) के कलमीभाठा इलाके से एक बार फिर धर्मांतरण विवाद (Conversion Controversy) ने तूल पकड़ लिया है।
गांव में संतोष श्रीवास (Santosh Srivas) के घर पर रविवार को एक कथित गुपचुप प्रार्थना सभा (Secret Prayer Meeting) आयोजित की गई थी। ग्रामीणों और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने इसे धर्मांतरण की साजिश बताते हुए विरोध किया और सभा को रुकवा दिया।
यह भी पढ़ें: Ambikapur News: एल्विस यादव का कार्यक्रम रद्द होने के बाद गोविंदा के गरबा शो पर विवाद, विरोधियों ने पोस्टर फाड़े
बजरंग दल का आरोप- धर्म बदलवाने की कोशिश
बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संतोष श्रीवास लंबे समय से अपने घर में ऐसे धार्मिक आयोजन कर रहे थे। उनका कहना है कि इन सभाओं में ग्रामीणों को बुलाकर धार्मिक ग्रंथ, भजन और कथाओं (Religious Stories) के जरिए उन्हें एक विशेष धर्म की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस ने की जांच और जब्ती
विवाद की जानकारी मिलते ही उरगा थाना (Urga Police Station) की टीम मौके पर पहुंची। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी (SP Siddharth Tiwari) ने बताया कि इस घर से पहले भी बिना अनुमति धार्मिक आयोजन की शिकायतें मिली थीं।
थाना प्रभारी ने पहले ही मकान मालिक को नोटिस दिया था। रविवार की कार्रवाई में पुलिस ने घर से कुछ दस्तावेज और धार्मिक सामग्री (Religious Material) जब्त की है।
गांव में बढ़ा तनाव, ग्रामीण चिंतित
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि धर्मांतरण (Conversion) की कोशिशें गांव की एकता और शांति के लिए खतरा बन सकती हैं। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि मौके पर किसी तरह की हिंसक झड़प (Clash) नहीं हुई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और माहौल को शांत बनाए रखने का प्रयास कर रही है।
प्रशासन पर बढ़ा दबाव
यह मामला न केवल गांव बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। जहां एक तरफ बजरंग दल और ग्रामीण सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस प्रशासन (Police Administration) जांच पूरी होने तक किसी नतीजे पर पहुंचने से बच रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें