Korba News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) के अंतर्गत आने वाले रिसदी तालाब (Risdi Pond) में तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), आकाश लकड़ा (13 वर्ष) और प्रिंस जगत (12 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों दोस्त थे और पुलिस लाइन (Police Line) में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बेटे थे।
पुलिस परिवार में पसरा मातम
युवराज सिंह ठाकुर के पिता राजेश्वर ठाकुर सिविल लाइन थाने में पदस्थ हैं। आकाश लकड़ा के पिता जोलसा लकड़ा पुलिसकर्मी हैं, जबकि प्रिंस जगत के पिता दिवंगत अयोध्या जगत भी पुलिस लाइन से जुड़े रहे हैं।
इस घटना के बाद पूरे पुलिस लाइन और परिजनों में मातम का माहौल है। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं और पुलिस विभाग के अधिकारी भी इस दर्दनाक हादसे से गहरे सदमे में हैं।
नहाने के लिए रिसदी तालाब गए थे तीनों बच्चे
जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे मंगलवार दोपहर नहाने के लिए रिसदी तालाब गए थे। तालाब में अधिक गहराई में चले जाने के कारण वे डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा एसपी (Korba SP) सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth Tiwari) सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
तालाब की सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि रिसदी तालाब गहरा है और पहले भी यहां डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। न तो यहां चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही निगरानी की कोई पुख्ता व्यवस्था है। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को बिना निगरानी तालाब, नदी या नालों में न जाने दें।
गमगीन हुआ कोरबा
इस घटना ने पूरे कोरबा शहर को गमगीन कर दिया है। एक ही मोहल्ले से तीन दोस्तों की एक साथ मौत ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर भी बच्चों के प्रति शोक व्यक्त कर रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं।