Korba Panchayat Secretary Death: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी (Modi’s Guarantee) के तहत पंचायत सचिवों (Panchayat Secretaries) के शासकीयकरण की मांग को लेकर 17 मार्च से जारी हड़ताल अब एक गंभीर मोड़ पर पहुंच गई है।
इस मांग को लेकर शुरू हुई क्रमिक भूख हड़ताल (Hunger Strike) के दौरान कोरबा (Korba) जिले में तैनात एक पंचायत सचिव की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई।
पाली ब्लॉक की घटना
घटना पाली ब्लॉक (Pali Block) की है, जहां जनपद पंचायत कार्यालय (Janpad Panchayat Office) के पास पंचायत सचिवों ने अपना आंदोलन स्थल बनाया है।
इसी आंदोलन में शामिल ग्राम उड़ता (Village Urta) निवासी और कुटेलामुड़ा पंचायत (Kutelamuda Panchayat) के सचिव राजकुमार कश्यप (Rajkumar Kashyap) (उम्र 54) को दोपहर के समय अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। साथी सचिवों ने उन्हें तुरंत पाली के एक निजी अस्पताल (Private Hospital in Pali) ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक दिन पहले ही अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में लिया था हिस्सा
बताया गया कि राजकुमार कश्यप ने एक दिन पहले ही अपने साथियों के साथ पंडाल में डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
लेकिन अगली ही दोपहर यह दुखद घटना घट गई, जिससे पूरे हड़ताल स्थल पर सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और आंदोलनकारी सचिवों में आक्रोश के साथ गहरा शोक है।
यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक प्रदर्शन: जीते 11 मेडल, महिला अधिकारियों की भूमिका बेहद अहम रही
यह भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में नये वित्तीय वर्ष की पहली कैबिनेट बैठक 17 अप्रैल को, कई अहम फैसलों की उम्मीद