Advertisment

कोरबा में एक्सिस बैंक के मैनेजर और कैशियर का कारनामा: दोनों ने मिलकर निगम के 79 लाख से ज्यादा हड़पे, गिरफ्तार

Korba Nagar Nigam Scam: कोरबा में एक्सिस बैंक के मैनेजर और कैशियर का कारनामा, दोनों ने मिलकर निगम के 79 लाख से ज्यादा हड़पे, गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Korba Nagar Nigam Scam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले में एक बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) के टीपी नगर ब्रांच में पदस्थ बैंक मैनेजर आशीर्वाद प्रियांशु (Aashirvaad Priyanshu) और कैशियर अरुण मिश्रा (Arun Mishra) ने मिलकर कोरबा नगर निगम (Korba Nagar Nigam) के करोड़ों की रकम में से 79 लाख 42 हजार रुपए का गबन कर लिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: 40 करोड़ की फर्जी बिलिंग मामले में इंडियन मेटल्स अलॉय के डायरेक्टर गिरफ्तार

शिकायत में सामने आई गड़बड़ी

[caption id="attachment_874400" align="alignnone" width="489"]publive-image दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।[/caption]

जुलाई 2025 में नगर निगम के राजस्व वसूली अधिकारी प्रदीप कुमार (Revenue Officer Pradeep Kumar) ने सिविल लाइंस थाना (Civil Lines Police Station) में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि कोरबा नगर निगम के कर्मचारी एक्सिस बैंक में वसूली की राशि जमा कर रहे थे। यह रकम अलग-अलग किश्तों में 91 लाख 68 हजार रुपए तक पहुंची।

Advertisment

लेकिन बैंक खाते में जांच के दौरान केवल 12 लाख 25 हजार 768 रुपए ही जमा होना सामने आया। इसके बाद गहराई से जांच शुरू की गई।

किस तरह हुआ गबन?

[caption id="" align="alignnone" width="495"]publive-image कोरबा नगर निगम[/caption]

जांच में पाया गया कि यह हेराफेरी कैश मैनेजमेंट सर्विस (CMS) के माध्यम से की गई। मैनेजर और कैशियर ने नकद में पैसे लेकर खाते में रकम जमा नहीं की और बड़ी राशि को निजी हित में इस्तेमाल किया।

सीएसपी भूषण एक्का ने क्या कहा?

कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का (Korba CSP Bhushan Ekka) ने जानकारी दी कि शिकायत पर FIR दर्ज कर दोनों संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष का विवादित बयान: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर कहा- यह ईसाइयों और वामपंथियों का षड्यंत्र

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें