हाइलाइट्स
- आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत
- कोसगई माता मंदिर में दर्शन और पिकनिक के लिए गया था परिवार
- कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र का मामला
Korba Lightning Strike: कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के कोसगई में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हुआ। कोसगई माता मंदिर में दर्शन करने और पिकनिक मनाने गए एक परिवार पर यह कुदरती कहर टूटा।
दरअसल, करीब 40-50 लोग कोसगई मंदिर में बकरा चढ़ाने और पूजा करने के लिए जुटे थे। मौसम साफ था, लेकिन दोपहर के समय अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए परिवार के सदस्य एक पेड़ के नीचे शरण लेने लगे। दुर्भाग्यवश, उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में नंदलाल यादव (35) की पहचान हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे में घायल तीन अन्य व्यक्तियों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। क्षेत्र के लोगों में इस हादसे के बाद भय और चिंता का माहौल है। पुलिस अधीक्षक ने बारिश और आंधी के दौरान लोगों को ऊंचे पेड़ों और खुले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 10 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा: पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, ऐसे देता था झांसा