/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-News_20251112_035858_0000.webp)
CG Minister Convoy Accident: कोरबा (Korba) जिले में सोमवार सुबह श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन (Labour Minister Lakhhanlal Dewangan) के काफिले के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह हादसा नेशनल हाईवे-130 (National Highway-130) पर धुईचुआ गांव (Dhuichua Village) के पास हुआ, जब काफिले के सामने अचानक एक बाइक (Bike) सवार आ गया। सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में आगे चल रही स्कॉर्पियो (Scorpio) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला (ASI Dilip Kumar Shukla), प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की (Head Constable R. Vineet Tirkey) और चालक घायल हो गए। तीनों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए तत्काल पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) भेजा गया।
यह भी पढ़ें: CGMSC Action: छत्तीसगढ़ में तीन दवाओं पर बैन, CGMSC ने दो कंपनियों को तीन साल के लिए किया ब्लैकलिस्ट
मंत्री लखनलाल देवांगन बाल-बाल बचे
मंत्री लखनलाल देवांगन (Labour Minister Lakhhanlal Dewangan) जिस गाड़ी में सवार थे, उसके चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को समय रहते नियंत्रित कर लिया। इस कारण मंत्री और उनके वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद मंत्री ने खुद रुककर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को तुरंत मदद दिलाने के निर्देश दिए।
काफिले के अन्य वाहन भी समय पर रुक गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, बाइक सवार फरार
हादसे की सूचना मिलते ही पाली थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव (Station Incharge Jitendra Yadav) पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीन युवक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी (Korba SP Siddharth Tiwari) ने बताया कि “काफिले के सामने बाइक सवारों के आने से स्कॉर्पियो पलट गई थी। हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें