/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FVNuSKmM-Chhattisgarh-News-32.webp)
Korba Tehsildar Attack: कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र (Kusmunda Police Station Area) के आदर्श नगर बस्ती में मंगलवार रात करीब नौ से दस बजे के बीच दो तहसीलदारों पर हुए हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा (Deepka Tehsildar Amit Kerketta) और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु (Hardibazar Tehsildar Abhijeet Rajbhanu) को आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने घेरकर मारपीट की, जिससे दोनों अधिकारियों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
विवाद के दौरान हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, दोनों तहसीलदारों को एक पटवारी त्रिलोक सोनवानी (Patwari Trilok Sonwani) ने सूचना दी थी कि आदर्श नगर कुसमुंडा में राजेश ब्यूटी पार्लर है। दावा है कि यहां मसाज काफी अच्छे से की जाती है। इसी वजह से अमित केरकेटा और अभिजीत राजभानु दोनों अलग-अलग ब्लैक स्कॉर्पियो में आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर संचालक राजेश के पास गए हुए थे
वे अलग-अलग ब्लैक स्कॉर्पियो (Black Scorpio) वाहनों से वहां पहुंचे और वाहनों को दुकान के बाहर खड़ा किया। तभी कुछ युवक वहां आए और गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद करने लगे।
विवाद बढ़ने पर तहसीलदार बाहर आए और युवकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ गई। युवकों ने दोनों अधिकारियों पर अचानक हमला कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गई।
चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/12/8c525ba9-345e-407e-98ea-4d6c5cb9269c_1762923596563.jpg)
घटना की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी (TI Yuvraj Singh Tiwari) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल निजी अस्पताल भेजा।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पुनेश (Punesh), बबन (Baban), डिंपल (Dimple) और हितेश सारथी (Hitesh Sarthi) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, हितेश सारथी एक आदतन अपराधी (Habitual Offender) है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
307 और डकैती की धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), डकैती (Robbery) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में आक्रोश फैल गया है। अधिकारी वर्ग ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि घायल दोनों तहसीलदारों की हालत अब स्थिर है और वे उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें: कोरबा में बड़ा हादसा टला: श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले की स्कॉर्पियो पलटी, ASI और प्रधान आरक्षक घायल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें