Korba News: कोरबा (Korba) जिले के कुसमुंडा (Kusmunda) क्षेत्र की सड़कें पिछले एक दशक से स्थिति खराब होने के कारण स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। विशाल गड्ढे (potholes) और जलभराव (waterlogging) के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को चलना मुश्किल हो गया है। विकास नगर कुसमुंडा (Vikas Nagar Kusmunda) फोरलाइन में लगभग 100 मीटर तक जलभराव रहता है, जिससे सड़क का उपयोग करना खतरनाक और असुविधाजनक हो गया है।
व्यापारियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन
सड़क की इस खराब स्थिति के खिलाफ व्यापारियों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। व्यापारियों ने सड़क पर गड्ढों वाले स्थान पर बाल्टी मंगाकर उसमें पानी भरकर नहाने का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन व्यापारियों की नाराजगी और उनकी समस्याओं को स्पष्ट रूप से सामने लाने का तरीका था।
व्यवसाय प्रभावित, कॉलोनीवासियों की परेशानी
व्यापारिक संघ (Traders Association) के अध्यक्ष अशोक राठौर (Ashok Rathore) ने बताया कि पिछले दो साल से यह समस्या बनी हुई है। सड़क खराब होने की वजह से व्यापार प्रभावित हुआ है और कॉलोनीवासियों (residents) की आवाजाही कठिन हो गई है। व्यापारियों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से शासन-प्रशासन (government authorities) का ध्यान सड़क की ओर खींचने का प्रयास किया है।
फोरलेन और ओवरब्रिज निर्माण में देरी
कुसमुंडा मार्ग (Kusmunda Road) में फोरलेन (four-lane) निर्माण कार्य तो हुआ, लेकिन इमली छापर (Imli Chapar) में ओवरब्रिज (overbridge) निर्माण में देरी और अड़चनें इस समस्या को और बढ़ा रही हैं। इसके कारण सड़क पर गड्ढों और जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है।
स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा
व्यापारी और नागरिक चाहते हैं कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और जलनिकासी (drainage) की व्यवस्था करें। उनका कहना है कि यदि सड़क की स्थिति सुधारी नहीं गई, तो व्यवसाय और रोजमर्रा की जिंदगी दोनों प्रभावित होते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर: खुदकुशी करने पहुंची युवती की राहगीरों ने बचाई जान, बातों में उलझाकर किया रेस्क्यू.!