CG Minor Girl Gives Birth: कोरबा जिले में स्थित एक कन्या छात्रावास में 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के मां बनने के मामले में कलेक्टर अजीत वसंत ने तुरंत कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर छात्रावास की अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
घटना सोमवार की देर रात की है, जब छात्रावास में रह रही एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने नवजात शिशु को जन्म दिया। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
पैरेंट्स को नहीं थी जानकारी
पोड़ी-उपरोड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के 100 सीटों वाले कन्या छात्रावास में यह घटना हुई है। सोमवार की रात करीब 2 बजे नाबालिग छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ी, और जैसे ही छात्रावास की अधीक्षिका कुछ समझ पातीं, छात्रा ने बच्चे को जन्म दे दिया। यह जानकारी मिलने के बाद तुरंत डॉक्टरों और छात्रा के परिवार को सूचित किया गया।
जब छात्रा के माता-पिता को करीब 40 किलोमीटर दूर से बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई, तो छात्रा की मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। वहीं बच्चा और मां दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां नवजात को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
नाबालिग ने बच्चे को अपना मानने से किया इनकार
इस घटना में बड़ी लापरवाही भी सामने आई है कि छात्रा जब इतने माह से गर्भवती थी तो छात्रावास अधीक्षिका को इस बात की जानकारी क्यों नहीं लगी। वहीं, बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिक बालिका भी शिशु को अपना मानने से इनकार कर रही है।
छात्रावास अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को निलंबित
इसके बाद, कलेक्टर अजीत वसंत ने छात्रावास की अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को निलंबित करने का आदेश दिया। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की। डीएमसी मनोज पांडेय ने बताया कि 3 जनवरी को छात्रावास में छात्राओं का मेडिकल चेकअप हुआ था, जिसमें इस छात्रा के गर्भवती होने का कोई संकेत नहीं मिला था।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि छात्रा ने गर्मी की छुट्टियों में अपने गांव में समय बिताया था, हो सकता है कि उसी दौरान वह गर्भवती हुई हो। फिलहाल कलेक्टर के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पूरी सच्चाई छात्रा से पूछताछ के बाद ही सामने आ सकेगी।
यह भी पढें: प्राइवेट स्कूलों का विरोध: CG 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निजी संस्थाओं ने की DPI से बड़ी मांग