हाइलाइट्स
- हेडमास्टर पर छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास का आरोप
- घटना के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई की
- पुलिस ने हेडमास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Korba Teacher Attempted Rape: कोरबा जिले के पसान इलाके में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के माध्यमिक शाला में हेड मास्टर के पद पर तैनात शिक्षक संजय कुमार कठौतिया पर आठवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगा है।
ट्यूशन के लिए शिक्षक के घर पर पहुंची थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दो छात्राएं ट्यूशन के लिए शिक्षक के किराए के घर पर पहुंची थीं। संजय ने एक छात्रा को झूठ बोलकर वापस भेज दिया कि “तुम्हारे पिता बुला रहे हैं।”
जब दूसरी छात्रा अकेली रह गई, तो उसने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। मासूम बच्ची ने विरोध किया और चिल्लाने लगी। डर के मारे वह घर से भागकर गांव के पूजा पंडाल में जा पहुंची, जहां उसने अपने परिवार और ग्रामीणों को सारी बात बताई।
लोगों ने शिक्षक को जमकर पीटा
इस घटना से आगबबूला हुए लोगों ने शिक्षक को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और यौन हिंसा से जुड़े धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शिक्षक को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
खबरों के अनुसार, संजय शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी बिलासपुर जिले में शिक्षिका है। उनके बच्चे भी पत्नी के साथ रहते हैं। पीड़ित छात्रा के परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “ऐसे शिक्षक समाज के लिए कलंक हैं।”
यह भी पढ़ें: अमित शाह की बड़ी घोषणा: बस्तर पंडुम बनेगा राष्ट्रीय महोत्सव, नक्सली मुक्त गांवों के लिए 1 करोड़ रुपये देने का भी ऐलान
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने इस जिले के इमाम को भेजा नोटिस: वक्फ संशोधन विधेयक पर भड़काऊ बयान देने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर