CG 6 Policemen Suspended: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने कोयला और डीजल चोरों की मदद करने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये भी जवान हजारीबाद थाने में पदस्थ थे। इन पर एक्शन एसपी के आदेश नहीं मानने पर हुआ है।
पुलिस ने कोरबा में एसईसीएल (SECL) की गेवरा कोयला खदान (CG 6 Policemen Suspended) से भारी मशीनों में इस्तेमाल करने वाले डीजल चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने दो गिरोह के 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इन आरोपियों के पास से लगभग 2345 लीटर डीजल भी बरामद किया।
पुलिस ने छापा मार दो गैंग को दबोचा
पुलिस को कोरबा के गेवरा खदान से डीजल चोरी (CG 6 Policemen Suspended) की घटनाएं होने की शिकायत मिली थी। डीजल चोरी से भारी नुकसान होने से प्रबंधन परेशान था। पुलिस की टीम ने खदान में रेड मारी। जहां से पुरषोत्तम गैंग और नवीन गैंग के 7 लोगों को अरेस्ट किया।
ये खबर भी पढ़ें: CBSE Single Girl Child Scholarship: CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की लास्ट डेट बढ़ी, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
पुलिस ने जब्त किया डीजल
पुलिस (CG 6 Policemen Suspended) ने जिन आरोपियों को अरेस्ट किया है, उनमें से कुछ दीपका और कुछ जांजगीर जिले के बलौदा इलाके के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के पास से दो बोलेरो जब्त की, जिनका इस्तेमाल डीजल चोरी करने के लिए किया जा रहा था। इसी के साथ ही डीजल भी जब्त किया। इस मामले में कुछ आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं पुलिस पर भी एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। इन पुलिसकर्मियों ने एएसआई और पांच आरक्षक को सस्पेंड किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Lava Yuva 2 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम