हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ का गांजा जब्त
- पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
- जल्द बड़े खुलासे की उम्मीद
CG Korba Ganja Smuggling Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba District) में कटघोरा पुलिस (Katghora Police) ने 500 किलो गांजा (500 KG Ganja) जब्त किया। गांजे की कीमत (Ganja Worth) करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई।
पुलिस ने वाहन चालक (Vehicle Driver) को गिरफ्तार कर लिया और अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह (Interstate Smuggling Gang) के तार खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से भिड़ंत, GST कर्मचारी की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
कैसे हुआ तस्करी का खुलासा?
कटघोरा पुलिस (Katghora Police) को सूचना मिली कि ओडिशा से उत्तर प्रदेश (Odisha to Uttar Pradesh) गांजा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने सुतर्रा रापाखर्रा पुल (Sutarra Rapakhara Bridge) के पास नाकेबंदी कर माजदा वाहन (Mazda Vehicle) को रोका।
वाहन की तलाशी (Vehicle Inspection) लेने पर भूरे रंग के टेप में लिपटे पैकेट (Brown Tape Wrapped Packets) मिले। जब पैकेट खोले गए तो 500 किलो गांजा बरामद हुआ।
अंतरराज्यीय गिरोह का हो सकता है बड़ा खुलासा
पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार (Driver Arrested) कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह (Interstate Smuggling Gang) का हिस्सा है। गिरोह ओडिशा से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई (Ganja Supply) करता था।
ड्राइवर से पूछताछ जारी, जल्द बड़े खुलासे की उम्मीद
अभी तक ड्राइवर ने किसी तस्कर का नाम नहीं बताया (Driver Didn’t Reveal Any Name)। हालांकि, पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद बड़े तस्करों का खुलासा हो सकता है (Big Smugglers May Be Exposed Soon)।
पुलिस अब गांजे की पूरी खेप (Entire Ganja Consignment) और तस्कर नेटवर्क (Smuggler Network) की जांच कर रही है। अगले 24 घंटे में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है (Police May Reveal Big Details in 24 Hours)।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारत माला प्रोजेक्ट को लेकर हंगामा: विपक्ष ने सीबीआई जांच की मांग की, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप