Advertisment

कोंडागांव NH 30 पर बड़ा हादसा: दो ट्रक आपस में भिड़े, वाहनों के उड़े परखच्‍चे; तस्‍वीर में देखिये कैसे बचे ड्राइवर

Chhattisgarh Kondagaon NH 30 Road Accident; Trucks Collided. कोंडागांव में NH 30, सिंगनपुर के पास दो ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Kondagaon Truck Accident Photos

CG Kondagaon Truck Accident Photos

CG Kondagaon Truck Accident Photos: छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव में नेशनल हाईवे 30 पर बड़ा हादसा हो गया। हाईवे के सिंगनपुर इलाके में दो ट्रकों में आपस में भिड़ंत हो गई। दोनों आमने-सामने से भिड़े। ट्रकों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के सामने से परखच्‍चे उड़ गए। हादसे के बाद लोगों को लग रहा था कि दोनों वाहनों के ड्राइवर की भी इसमें मौत हो गई होगी, लेकिन दोनों ड्राइवरों को बचा लिया गया।

Advertisment

क्रेन की मदद से निकाला बाहर 

Kondagaon Truck Accident Photos

बताया जा रहा है कि जब  ट्रकों में आमने सामने से भिड़ंत (CG Kondagaon Truck Accident Photos) हुई, उस समय दोनों ट्रक आपस में पिचक गए। इस बीच दोनों ट्रक के ड्राइवर भी ट्रकों में ही फंस गए। फायरब्रिगेड और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर्स को बाहर निकाला गया। चालकों को बाहर निकालने में लगभग डेढ़ घंटे का वक्‍त लगा।

हादसे में ड्राइवर गंभीर, एक सुरक्षित

CG Kondagaon Truck Accident

इस दुर्घटना में ड्राइवर्स (CG Kondagaon Truck Accident Photos) बुरी तरह घायल हो गए हैं। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रक चालकों को काफी मशक्‍कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद गंभीर हालात में 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों ड्राइवर को केशकाल हॉस्पिटल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल एक ड्राइवर को कांकेर अस्‍पताल रेफर किया गया। इसके अलावा एक ड्राइवर सुरक्षित है, ऐसा बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Children’s Unique Day Gift Ideas: ये चीजें बच्चों के चेहरों पर लाएंगीं मुस्कान, यादगार बनेगा तोहफा

Advertisment

ट्रक के उड़ गए परखच्‍चे 

Kondagaon Truck Accident

कोंडागांव में ट्रक के उड़े परखच्‍चे, पत्‍तों की तरह बिखरे पुर्जे ये खबर भी पढ़ें: Breaking News:पाकिस्तानी डॉन की Mithun Chakraborty को धमकी,कहा-बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा 

truck collision Kondagaon Kondagaon Truck Accident NH 30 accident Kondagaon NH 30 Singanpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें