CG Kondagaon Food Poisioning: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के केशकाल विकासखंड के चारभाठा गांव में मृत्युभोज के दौरान भोजन करने से फूड पॉइजनिंग की घटना सामने आई है।
इस हादसे में 60 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए। दरअसल मृत्युभोज में भोजन के बाद अचानक उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों की स्थिति बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और गांव में इलाज शुरू किया।
4 लोगों की हालत गंभीर
इस घटना में करीब 40 ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें केशकाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज करने में जुटी हुई है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भोजन की जांच की जा रही है।
खबर अपडेट की जा रही है….