Advertisment

CG में BJP नेता से ठगी: महिला ने खुद को RSS पदाधिकारी बताकर लिए 41 लाख, खनिज निगम में चेयरमैन बनाने का किया था वादा

CG BJP Leader Cheating Case: छत्तीसगढ़ में BJP नेता से ठगी, महिला ने खुद को RSS पदाधिकारी बताकर लिए 41 लाख, खनिज निगम में चेयरमैन बनाने का किया था वादा

author-image
Harsh Verma
CG BJP Leader Cheating Case

CG BJP Leader Cheating Case: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीजेपी (BJP) कोर ग्रुप के सदस्य और पेट्रोल पंप संचालक संतोष कटारिया से 41 लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपी महिला ने खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का पदाधिकारी बताते हुए खनिज निगम (Mining Corporation) में चेयरमैन (Chairman) बनाने का वादा किया था।

Advertisment

यह मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है। 64 वर्षीय पीड़ित संतोष कटारिया को रायपुर निवासी राजीव सोनी के जरिए महिला काजल जोशी से मिलवाया गया था। काजल ने खुद को महाराष्ट्र की निवासी बताया और कहा कि वह दिल्ली में रहती है और कई केंद्रीय मंत्रियों और छत्तीसगढ़ सरकार के नेताओं से उसकी पहचान है।

काजल ने संतोष से कहा कि अगर वह 3 करोड़ रुपए दे तो उसे खनिज निगम का चेयरमैन बना दिया जाएगा। संतोष ने कहा कि वह इतनी बड़ी रकम एक साथ नहीं दे सकते, इस पर वह किश्तों में रकम देने को तैयार हो गया।

तीन महीनों में अलग-अलग तरीकों से दिए 41.30 लाख रुपए

20 अगस्त 2024 को संतोष कटारिया दिल्ली जाकर महिला को पहली बार 20 लाख रुपए कैश में दिए। इसके बाद 26 सितंबर को केशकाल से वॉट्सएप के जरिए QR कोड स्कैन कर 1.30 लाख रुपए और फिर अक्टूबर में रायपुर के होटल क्लार्क इन में 20 लाख रुपए कैश में महिला और उसके साथी राजीव सोनी को दिए गए। इस तरह कुल 41.30 लाख की राशि तीन महीनों में दे दी गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत: बुलेट डिवाइडर से टकराई, दोस्त गंभीर हालत में भर्ती

[caption id="" align="alignnone" width="687"]publive-image बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य और पेट्रोल पंप संचालक संतोष कटारिया[/caption]

जब लिस्ट में नाम नहीं आया, तब टूटा भ्रम

जब छत्तीसगढ़ सरकार की निगम-मंडल नियुक्तियों की सूची आई और उसमें संतोष का नाम नहीं था, तब उन्होंने काजल और राजीव से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने कॉल उठाना बंद कर दिया।

Advertisment

बीजेपी के अन्य नेताओं से पूछताछ के बाद पता चला कि पार्टी में ‘काजल जोशी’ नाम की कोई कार्यकर्ता है ही नहीं। जांच में खुलासा हुआ कि महिला का असली नाम कोमल मुंजारे है।

एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश में पुलिस

केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (Cheating), विश्वासघात (Breach of Trust) और आपराधिक धमकी (Criminal Intimidation) के तहत केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया गया कि संतोष कटारिया अविभाजित मध्यप्रदेश में उत्तर बस्तर के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं और लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में हाथी के हमले से 3 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत: तीन साल के मासूम को पटक कर मार डाला, कई घरों में की तोड़फोड़

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें