Advertisment

CG Train News: 28 दिन बाद KK रेल लाइन पर फिर बहाल हुई यात्री ट्रेनें, लौटी मुसाफिरों की मुस्कान

CG Train News: 28 दिन बाद किरंदुल–कोरापुट रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों का संचालन फिर शुरू। विशाखापट्टनम, जगदलपुर, भुवनेश्वर की ट्रेनें अब चलेंगी पूर्ववत।

author-image
Shashank Kumar
CG KK Line Train Services Resume News

CG KK Line Train Services Resume News

CG KK Line Train Services Resume News: 28 दिनों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार किरंदुल–कोरापुट (KK) रेल लाइन पर यात्री ट्रेन सेवाएं (passenger train services) फिर से शुरू कर दी गई हैं। 2 जुलाई को मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच भू-स्खलन (landslide threat) की आशंका के चलते रेलवे ने एहतियातन यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इन सेवाओं को बंद कर दिया था। हालांकि, मालगाड़ियों (freight trains) का संचालन एक सप्ताह बाद ही शुरू कर दिया गया था।

Advertisment

किरंदुल, जगदलपुर, कोरापुट के यात्रियों को भारी राहत

यात्रा करने वाले (CG Train News) हजारों मुसाफिरों के लिए यह खबर किसी राहत से कम नहीं है। लगभग एक महीने तक किरंदुल, कोरापुट, मलकानगिरी, जगदलपुर, विशाखापट्टनम (Visakhapatnam to Kirandul trains) और भुवनेश्वर जैसे शहरों से जुड़े लोगों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ा। इस मुद्दे को स्थानीय मीडिया और कांग्रेस नेताओं ने जोरदार तरीके से उठाया। कांग्रेस ने चेतावनी दी थी कि अगर ट्रेनों का संचालन बहाल नहीं हुआ तो ‘रेल रोको’ आंदोलन (Rail Roko Protest) किया जाएगा।

अब ये ट्रेनें चलेंगी नियमित रूप से

अब रेलवे (CG Train News) ने यात्रियों की मांग को देखते हुए विशाखापट्टनम–किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम–किरंदुल पैसेंजर, हावड़ा–जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर–जगदलपुर हिराखंड एक्सप्रेस और राउरकेला–जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (restarted trains on KK line) सेवाएं पुनः चालू कर दी हैं। 31 जुलाई को विशेष पैसेंजर ट्रेन विशाखापट्टनम तक जाएगी, जबकि उस दिन ट्रेन संख्या 58502 रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें:  CG IPS Transfer List: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों की कमान बदली, जानें किसे कहां भेजा गया?

Advertisment

जनता की ताकत से बदला फैसला

इस फैसले से स्पष्ट है कि जब जनता की आवाज एकजुट होती है, तो सरकार और रेलवे जैसे तंत्र को भी सुनना पड़ता है। केके लाइन पर ट्रेन सेवाओं की बहाली (KK railway line train restart) लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है, जिससे क्षेत्रीय आवाजाही और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  CG High Court: समायोजन के बीच हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, BEO को कलेक्टर नहीं कर सकते सस्पेंड, निलंबन आदेश निरस्त

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Advertisment
cg train news KK Line Passenger Train Resume Kirandul Visakhapatnam Train KK Line Railway News Jagdalpur Train Update KK Line Landslide Closure Railway Service Restart CG Train News Bastar Vishakhapatnam Kirandul Passenger Express Rail Roko Protest Jagdalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें