Advertisment

CG Kisan Urea Supply: छत्तीसगढ़ में खाद संकट से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत, इस माह मिलेगा 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया

CG Kisan Urea Supply: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी! सीएम विष्णु देव साय की पहल पर भारत सरकार ने 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन मंजूर किया है।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh farmers Big relief

Chhattisgarh farmers Big relief

हाइलाइट्स

  • किसानों के लिए 60 हजार टन यूरिया

  • सीएम साय की पहल पर मिली राहत

  • खरीफ फसलों को समय पर सहारा

Advertisment

CG Kisan Urea Supply: खरीफ सीजन के बीच छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में यूरिया (Urea Supply in Chhattisgarh) की मांग को देखते हुए भारत सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन स्वीकृत कर दिया है। यह निर्णय किसानों के हित में एक बड़ी राहत साबित होगा, जिससे उनकी फसलों को समय पर खाद (Fertilizer Supply) मिल सकेगी।

सितंबर में चरणबद्ध तरीके से होगी आपूर्ति

सरकारी योजना के अनुसार, सितंबर माह में तीन चरणों में अतिरिक्त यूरिया की आपूर्ति (Additional Urea Allocation) की जाएगी।

  • पहले सप्ताह में 20 हजार टन,
  • दूसरे सप्ताह में 35 हजार टन,
  • और शेष 5 हजार टन माह के अंत तक किसानों तक पहुँचेगा।
Advertisment

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसानों की जरूरतों पर राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। यह अतिरिक्त खाद खरीफ फसलों (Kharif Crops) की सुरक्षा और उत्पादकता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

खरीफ सीजन के लिए भंडारण और वितरण की स्थिति

मार्कफेड अधिकारियों के अनुसार, 28 अगस्त तक सहकारी क्षेत्र में 3.91 लाख मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 3.11 लाख मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया है। इस तरह कुल 7.02 लाख मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक उपलब्ध है।

अब तक किसानों को 6.38 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया जा चुका है, जिसमें सहकारी क्षेत्र से 3.42 लाख मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र से 2.96 लाख मीट्रिक टन शामिल है। यह आँकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है, जो इस बार की बेहतर आपूर्ति व्यवस्था (Fertilizer Distribution System) को दर्शाता है।

Advertisment

लगभग 98% वितरण पूरा

भारत सरकार ने चालू खरीफ सीजन के लिए 14.62 लाख टन रासायनिक खाद (Chemical Fertilizer Target) का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके विरुद्ध सहकारी और निजी क्षेत्रों में 15.64 लाख टन का भंडारण हो चुका है।

अब तक किसानों को 13.19 लाख टन खाद वितरित की जा चुकी है, यानी निर्धारित लक्ष्य का करीब 98% पूरा हो चुका है। इससे साफ है कि राज्य सरकार किसानों की जरूरतों के अनुरूप समय पर खाद उपलब्ध करा रही है।

किसानों की मांग पर केंद्र से मिला सहयोग

अतिरिक्त यूरिया उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और प्रदेश के सांसदों ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। सीएम विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और लगातार प्रयासों के बाद केंद्र ने 60 हजार टन यूरिया का आबंटन स्वीकृत किया। यह केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय का सकारात्मक परिणाम है।

Advertisment

नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की भी उपलब्धता

प्रदेश में किसानों के लिए केवल पारंपरिक खाद ही नहीं, बल्कि नैनो यूरिया (Nano Urea) और नैनो डीएपी (Nano DAP) की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

  • सहकारी क्षेत्र में 1.78 लाख और निजी क्षेत्र में 1.12 लाख, कुल मिलाकर 2.91 लाख बॉटल नैनो यूरिया भंडारित है।
  • इसी तरह 2.38 लाख बॉटल नैनो डीएपी का भी भंडारण किया गया है।

अब तक किसानों को 2.32 लाख बॉटल नैनो यूरिया और 1.85 लाख बॉटल नैनो डीएपी वितरित किए जा चुके हैं।

किसानों के साथ खड़ी है सरकार: साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर जरूरत का ध्यान रख रही है। खाद, बीज और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि खरीफ सीजन (Kharif Season 2024) में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और राज्य कृषि उत्पादन (Agricultural Production in Chhattisgarh) में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

सरकार का दावा है कि खाद का वितरण सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। किसानों ने भी समय पर खाद मिलने पर संतोष जताया है।

ये भी पढ़ें:  CG Rainfall Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर समेत कई जिलों में अलर्ट

CM Vishnu Deo Sai Chhattisgarh Urea Supply Kharif Season Fertilizer 60000 ton urea Chhattisgarh Farmers Relief News Nano Urea DAP Distribution Chhattisgarh Agriculture Production CG Kisan Urea Supply
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें