Advertisment

CG Kisan AgriStack Portal Politics: धान खरीदी को लेकर सियासी संग्राम, एग्री स्टेक पोर्टल पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

CG Kisan AgriStack Portal Politics BJP vs Congress: धान खरीदी पंजीयन के लिए बनाए गए एग्री स्टेक पोर्टल को लेकर छग की सियासत गरमा गई है।

author-image
Shashank Kumar
CG Kisan AgriStack Portal Politics

CG Kisan AgriStack Portal Politics

हाइलाइट्स 

  • एग्री स्टेक पोर्टल पर कांग्रेस का हमला

  • भाजपा ने गिनाए किसान हितैषी फैसले

  • धान खरीदी पर गरमी छत्तीसगढ़ की राजनीति

Advertisment

CG Kisan AgriStack Portal Politics: छत्तीसगढ़ में धान की फसल (Paddy Crop 2025) से पहले ही सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने एग्री स्टेक पोर्टल (Agri Stake Portal) को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किसानों को धान खरीदी (Paddy Procurement) के लिए पोर्टल में अनिवार्य पंजीयन करना पड़ रहा है, लेकिन पोर्टल (CG Kisan AgriStack Portal) खुल ही नहीं रहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजीयन प्रक्रिया इतनी पेचीदा बना दी गई है कि किसान दर-दर भटक रहे हैं। बैज ने कहा, "हमारी सरकार में यह प्रक्रिया (Registration Process) बेहद सरल थी, लेकिन मौजूदा सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदना नहीं चाहती।"

https://twitter.com/DeepakBaijINC/status/1955867388764938365

बीजेपी का पलटवार- किसान खुश हैं

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी (BJP Chhattisgarh) ने पलटवार किया है। बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने किसानों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी है।

Advertisment

मिश्रा ने कहा, "हमने किसानों को दो साल का बोनस (Farmer Bonus Scheme) दिया, 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का दाम दिया और पीएम किसान निधि (PM Kisan Nidhi) के जरिए सीधे किसानों के खाते में पैसा पहुंचाया। किसान खुश हैं और यही हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।"

ये भी पढ़ें:   Krishna Janmashtami 2025: राजधानी रायपुर में जन्माष्टमी की धूम, ISKCON मंदिर से लेकर बांके बिहारी तक गूंजे जयकारे

धान खरीदी पर गर्माया सियासी माहौल

धान खरीदी (Paddy Procurement 2025) को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस जहां किसानों की परेशानियों का मुद्दा उठा रही है, वहीं बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है। दोनों पार्टियां किसानों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में धान का मौसम शुरू होने से पहले ही प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:   Balod News: बालोद जिले में थाने के बैरक में ASI ने की आत्महत्या, डिप्रेशन से जूझ रहे थे हीरामन मंडावी, थाने में हड़कंप

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Chhattisgarh Paddy Procurement Chhattisgarh Paddy Procurement 2025 Agri Stack Portal Registration Congress BJP Statement Farmers Politics Chhattisgarh Deepak Baij Statement Purandar Mishra Reaction Agrystack Portal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें