CG Bribe Audio Viral: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती एक बेहद शर्मनाक और संवेदनशील घटना सामने आई है। सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम से पहले अस्पताल कर्मी (CG Bribe Audio Viral) द्वारा मृतक के परिजनों से रिश्वत मांगे जाने का मामला उजागर हुआ है।
आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब सेवन का ज़िक्र न करने के बदले 10 हजार रुपये की डिमांड की गई। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
अगर लिखा गया शराब, तो क्लेम नहीं मिलेगा
वायरल ऑडियो में अस्पताल कर्मचारी गोलू सिन्हा मृतक (CG Bribe Audio Viral) के परिजनों से बात करते हुए साफ कहता है कि अगर रिपोर्ट साफ-सुथरी चाहिए, तो 10 हजार रुपये देने होंगे। बातचीत के दौरान वह यह भी कहता है कि अगर रिपोर्ट में शराब सेवन लिखा गया, तो बीमा क्लेम नहीं मिलेगा।
कर्मचारी ने किया पैसे की मांग से इनकार
जब मामला तूल पकड़ने लगा और मीडिया (CG Bribe Audio Viral) ने सवाल पूछे, तो आरोपी कर्मचारी गोलू सिन्हा ने खुद को बचाते हुए कहा कि उसने बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन के कहने पर परिजनों से बात की थी। उसने दावा किया कि पैसे की कोई मांग उसने नहीं की, बल्कि सिर्फ संपर्क करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: PF Account Transfer Rule: नौकरी बदलते समय PF से जुड़ी इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, नहीं तो फस जाएगा आपका पैसा
कार्रवाई की जगह नोटिस में सिमटी बात
बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने जब इस मामले पर प्रतिक्रिया दी, तो उन्होंने केवल इतना कहा कि मामला सामने आते ही उन्होंने नोटिस जारी कर दिया है। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि नोटिस किसे दिया गया, और क्या वो स्वयं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं?
ये खबर भी पढ़ें: Second Hand Car Buying Tips: पुरानी कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये 5 चीजें, नहीं तो हो सकता है नुकसान