Advertisment

खैरागढ़ के अतरिया गांव में दंपती की बेरहमी से हत्या: घर में मिला खून से लथपथ शव, पड़ोसी हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी

Khairagarh Double Murder: खैरागढ़ के अतरिया गांव में दंपती की बेरहमी से हत्या, घर में मिला खून से लथपथ शव, पड़ोसी हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी

author-image
Harsh Verma
Khairagarh Double Murder

Khairagarh Double Murder: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खैरागढ़ (Khairagarh) जिले के अतरिया गांव (Atariya Village) में शुक्रवार सुबह एक दंपती की बेरहमी से हत्या (Double Murder) कर दी गई। यह वारदात गंडई थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान बाबूलाल शोरी और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी के रूप में हुई है। पत्नी की लाश घर के आंगन में और पति का शव कमरे के भीतर खून से सना मिला। यह नृशंस हत्या शुक्रवार तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज साय कैबिनेट की बैठक: गाय को ‘राजमाता’ घोषित करने पर हो सकता है फैसला, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

घर के अंदर और बाहर फैला खून, सुबह दिखा भयावह नजारा

कमरे के अंदर पति की लाश पड़ी थी, पास में बाइक गिरी हुई पड़ी मिली।

सुबह गांव के लोगों ने जब बाबूलाल के घर के दरवाजे खुले देखे, तो भीतर का दृश्य देखकर दहशत फैल गई। घर के अंदर और आंगन में हर तरफ खून बिखरा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी राजेश देवदास की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

पड़ोसी भगवती गोंड हिरासत में

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ोसी भगवती गोंड को हिरासत में लिया है। आरोपी मृतक दंपती के घर के ठीक सामने रहता था। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या धारदार हथियार (Sharp Weapon) से की गई है। फिलहाल हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की असली वजह सामने आ सके।

Advertisment

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं

प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आपसी रंजिश (Personal Enmity), संपत्ति विवाद या अन्य किसी पुरानी दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटा लिए हैं। गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

गांव में शोक और आक्रोश

डबल मर्डर (Double Murder) की इस घटना से पूरा गांव सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारे को सजा देने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, IG रैंक अफसर को मिल सकती है कमान

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें