CG Patwari Viral Audio: छत्तीसगढ़ कवर्धा जिले के पंडरिया एसडीएम कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रदर्शन किया। ABVP कार्यकर्ता पटवारी के किसान से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने पर विरोध कर रहे थे। तभी पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर उन्हें रोकने पहुंचे और उन्होंने झूमाझटकी की। इसके बाद गुरुवार देर रात तक तहसील कार्यालय में हंगामा जारी रहा।
जानकारी के अनुसार पंडरिया तहसील के डोमन हल्का नंबर 43 में पदस्थ पटवारी का एक ऑडियो वायरल (CG Patwari Viral Audio) हो रहा है। इस ऑडियो में पटवारी किसान से जमीन के प्रमाणीकरण के नाम पर रिश्वत मांग रहा है। इसमें यह भी पटवारी कह रहा है कि 4 हजार रुपए तहसीलदार को देना पड़ता है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। इसी ऑडियो के विरोध में ABVP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।
पटवारी ने जमीन के प्रमाणीकरण के लिए मांगी रिश्वत
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पंडरिया SDM संदीप ठाकुर ने उनके साथ झूमाझटकी (CG Patwari Viral Audio) की है। वे डोमन हल्का नंबर 43 में पदस्थ पटवारी के किसान से रिश्वत मांगने के विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन नियम के अनुरूप ही किया जा रहा था। तभी पंडरिया SDM संदीप ठाकुर ने उनके साथ झूमाझटकी की।
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में अवैध माइनिंग कारोबार: क्या ठेकेदार राजस्व की चोरी कर अवैध गिट्टी से रोड तैयार करने की बना रहे है योजना?
तहसीलदार को चार हजार देने की बात
पटवारी के वायरल हो रहे रिश्वत (CG Patwari Viral Audio) मांगने वाले ऑडियो में तहसीलदार का भी जिक्र है। इसमें जमीन प्रमाणीकरण मामले को लेकर जब पटवारी किसान से बात करता है। इसमें रिश्वत मांगने के दौरान तहसीलदार का भी जिक्र करता है। इसमें तहसीलदार को 4 हजार रुपए देने की बात कही जा रही है। इस ऑडियो के पब्लिक में आने के बाद लोगों में राजस्व विभाग को लेकर आक्रोश है।
ये खबर भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui की 14 साल की बेटी Shora की सादगी देख नजर नहीं हटा पाएंगे आप, देखें Video