Advertisment

पटवारी का रिश्‍वत मांगते ऑडियो वायरल: कवर्धा में किसान से घूस मांगने का विरोध, ABVP से भिड़े पंडरिया SDM

Chhattisgarh Kawardha Patwari Bribe Viral Audio Controversy पंडरिया SDM संदीप ठाकुर ने की झूमाझटकी ABVP कार्यकर्ताओं के साथ की झूमाझटकी डोमन हल्का नंबर 43 में पदस्थ है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Patwari Viral Audio/ Pandariya SDM Sandeep Thaku

CG Patwari Viral Audio

CG Patwari Viral Audio: छत्‍तीसगढ़ कवर्धा जिले के पंडरिया एसडीएम कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रदर्शन किया। ABVP कार्यकर्ता पटवारी के किसान से रिश्‍वत मांगने का ऑडियो वायरल होने पर विरोध कर रहे थे। तभी पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर उन्‍हें रोकने पहुंचे और उन्‍होंने झूमाझटकी की। इसके बाद गुरुवार देर रात तक तहसील कार्यालय में हंगामा जारी रहा।

Advertisment

जानकारी के अनुसार पंडरिया तहसील के डोमन हल्‍का नंबर 43 में पदस्‍थ पटवारी का एक ऑडियो वायरल (CG Patwari Viral Audio) हो रहा है। इस ऑडियो में पटवारी किसान से जमीन के प्रमाणीकरण के नाम पर रिश्‍वत मांग रहा है। इसमें यह भी पटवारी कह रहा है कि 4 हजार रुपए तहसीलदार को देना पड़ता है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद राजस्‍व विभाग में हड़कंप मच गया है। इसी ऑडियो के विरोध में ABVP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।

पटवारी ने जमीन के प्रमाणीकरण के लिए मांगी रिश्‍वत

CG Pandariya Patwari Viral Audio

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पंडरिया SDM संदीप ठाकुर ने उनके साथ झूमाझटकी (CG Patwari Viral Audio) की है। वे डोमन हल्का नंबर 43 में पदस्थ पटवारी के किसान से रिश्‍वत मांगने के विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन नियम के अनुरूप ही किया जा रहा था। तभी पंडरिया SDM संदीप ठाकुर ने उनके साथ झूमाझटकी की।

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में अवैध माइनिंग कारोबार: क्या ठेकेदार राजस्व की चोरी कर अवैध गिट्टी से रोड तैयार करने की बना रहे है योजना?

Advertisment

तहसीलदार को चार हजार देने की बात

CG Pandariya Patwari Viral Audio

पटवारी के वायरल हो रहे रिश्‍वत (CG Patwari Viral Audio) मांगने वाले ऑडियो में तहसीलदार का भी जिक्र है। इसमें जमीन प्रमाणीकरण मामले को लेकर जब पटवारी किसान से बात करता है। इसमें रिश्‍वत मांगने के दौरान तहसीलदार का भी जिक्र करता है। इसमें तहसीलदार को 4 हजार रुपए देने की बात कही जा रही है। इस ऑडियो के पब्लिक में आने के बाद लोगों में राजस्‍व विभाग को लेकर आक्रोश है।

ये खबर भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui की 14 साल की बेटी Shora की सादगी देख नजर नहीं हटा पाएंगे आप, देखें Video

Tehsildar Kawardha Patwari Bribe Viral Audio Kawardha Farmer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें