Advertisment

कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लोहारा क्षेत्र में ढाई क्विंटल चांदी की तस्करी का खुलासा, कार से 2.5 करोड़ की खेप बरामद

Kawardha Silver Smuggling: कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लोहारा क्षेत्र में ढाई क्विंटल चांदी की तस्करी का खुलासा, कार से 2.5 करोड़ की खेप बरामद

author-image
Harsh Verma
Kawardha Silver Smuggling

Kawardha Silver Smuggling: कवर्धा जिले की लोहारा थाना पुलिस (Lohara Police) ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चांदी (Silver) की तस्करी का खुलासा किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका और जांच करने पर उसमें रखे दर्जनभर से ज्यादा बैगों से ढाई क्विंटल चांदी बरामद की। इस बरामद चांदी की कीमत बाजार में लगभग 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में अहम फैसले: शहीद ASP की पत्नी को DSP पद, सौर ऊर्जा नीति में बदलाव, पत्रकारों की पेंशन दोगुनी

कार से मिली करोड़ों की खेप

पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी में भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई। इस दौरान मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चंदन जैन (Chandan Jain) और कार चालक, जो दुर्ग (Durg) का निवासी है, शामिल हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी बिना किसी वैध दस्तावेज (Valid Documents) के चांदी लेकर कवर्धा की ओर आ रहे थे।

जांच में सामने आई अवैध तस्करी की साजिश

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह साफ हुआ है कि आरोपियों का इरादा इस चांदी को अवैध रूप से बेचने का था। गाड़ी और चांदी दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह चांदी कहां से लाई गई थी और आखिर इसे कहां खपाने की योजना थी।

Advertisment

लोहारा थाना (Lohara Thana) क्षेत्र में इस कार्रवाई ने लोगों का ध्यान खींचा है। इतनी बड़ी मात्रा में चांदी पकड़े जाने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और चांदी तस्करी के नेटवर्क (Silver Smuggling Network) का पता लगाने के लिए आरोपियों से लगातार पूछताछ हो रही है।

यह भी पढ़ें: रायपुर का चर्चित तोमर बंधु केस: हाईकोर्ट में पांचों याचिकाओं की एक साथ होगी सुनवाई, दो महीनों से फरार हैं दोनों भाई

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें