Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में ड्रग्‍स विभाग का छापा: कवर्धा की गुड़ फैक्ट्रियों में मिला था 310 क्विंटल पत्‍थर पाउडर, फिर बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh (CG) Kawardha Jaggery Factory Raid Update; जिले की गुड़ फैक्ट्रियों पर छापा ड्रग्स विभाग की टीम ने फिर से की कार्रवाई गुड़ में पत्थर पाउडर मिलाने की आशंका सभी फैक्ट्रियों में सैंपल लेकर करेंगे

author-image
Sanjeet Kumar
CG Jaggery Factory Raid

CG Jaggery Factory Raid

CG Jaggery Factory Raid: छत्‍तीसगढ़ कवर्धा में ड्रग्‍स विभाग ने गुड़ फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इन फैक्ट्रियों पर फिर से ड्रग्‍स विभाग ने छापा मारा है। पहले भी इन पर दबिश दी जा चुकी है। इन गुड़ फैक्ट्रियों में पहले करीब 310 क्विंटल पत्‍थर पाउडर मिला था। जिसे विभाग ने जब्‍त कर लिया था। अब फिर ड्रग्‍स विभाग की टीम ने दबिश दी है और जांच के लिए सैंपल लिए हैं।

Advertisment

कवर्धा जिले की कई गुड़ फैक्ट्रियों में लगातार छापामार (CG Jaggery Factory Raid) कार्रवाई की गई है। बुधवार को फिर ड्रग्स विभाग की टीम ने पंडरिया विकासखण्ड के कुम्ही, बोड़तरा और धोबगट्टी में जांच की। गुड़ में पत्थर पाउडर मिलाने की है आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है। जहां से सभी फैक्ट्रियों से सैंपल लेकर जांच की जाएगी।

वजन बढ़ाने डाल रहे थे पत्‍थर पाउडर

CG Kawardha Jaggery Factory Raid

ड्रग्‍स विभाग (CG Jaggery Factory Raid) ने पहले भी बड़ी कार्रवाई की थी। विभाग की टीम ने पहले जंगलपुर के गुड़ फैक्ट्री में छापा मारा था। जहां से 310 किंवटल पत्थर पाउडर जब्‍त किया था। बताया जा रहा है कि इस पत्‍थर पाउडर को गुड़ में वजन बढ़ाने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता था।

ये खबर भी पढ़ें: CG निकाय चुनाव अपडेट: बिलापुर से BJP मेयर प्रत्‍याशी पूजा विधानी का नामांकन हो सकता है रद्द, सामने आ रही ये बड़ी वजह

Advertisment

फैक्ट्रियों से सैंपल जांच के लिए भेजे

कवर्धा में ड्रग्स विभाग (CG Jaggery Factory Raid) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुड़ फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। इन फैक्ट्रियों में गुड़ में पत्थर पाउडर मिलाने की आशंका जताई जा रही है। टीम ने सभी फैक्ट्रियों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। बताया जा रहा है कि एक गुड़ फैक्ट्री से 310 किवंटल पत्थर पाउडर बरामद किया गया है।

जो गुड़ के उत्पादन में मिलाया जा सकता था। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

ये खबर भी पढ़ें: ड्रोन की नजर से देखें प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के अमृत स्नान का उत्साह

Advertisment
kawardha news Jaggery Factory Raid CG Jaggery Factory Stone Powder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें