/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-32.webp)
Kawardha Hanumant Vatika: कवर्धा शहर ने शनिवार की शाम एक ऐतिहासिक और धार्मिक क्षण का साक्षी बना, जब नगर के हृदय स्थल पर निर्मित “हनुमंत वाटिका (Hanumant Vatika)” का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) पारंपरिक केसरिया परिधान में पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर वाटिका का शुभारंभ किया। उन्होंने विशाल हनुमान प्रतिमा (Hanuman Statue) का अनावरण करते हुए कहा कि “हनुमंत वाटिका कवर्धा की आस्था, संस्कृति और स्वच्छता का प्रतीक बनेगी।”
सामूहिक हनुमान चालीसा और महाआरती से गूंजा कवर्धा
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/image-80-8.jpg)
कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव लोचन दास महाराज के सानिध्य में हुआ, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa Path) में भाग लिया। पूरा माहौल “जय बजरंग बली” के जयघोष से गूंज उठा। इसके बाद हुई महाआरती (Maha Aarti) और रंगीन आतिशबाजी ने वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
हरियाली, ओपन जिम और वॉकिंग ट्रैक बना आकर्षण का केंद्र
नगर पालिका द्वारा विकसित इस हनुमंत वाटिका (Hanumant Vatika) को कवर्धा के सौंदर्य का नया केंद्र कहा जा रहा है। यहां विशाल हनुमान प्रतिमा (Hanuman Idol) के साथ हरियाली, बच्चों के झूले, ओपन जिम (Open Gym) और वॉकिंग ट्रैक जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। शाम के समय यह स्थल शहरवासियों के लिए मनोरंजन और श्रद्धा का संगम बन गया है।
कार्यक्रम में वाटिका निर्माण में योगदान देने वाले धनेश चंद्रवंशी, योगेश साहू (Yogesh Sahu) और बलविंदर खुराना को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजीव लोचन दास महाराज, सुरेश चंद्रवंशी, ईश्वरी साहू (Ishwari Sahu), चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और राजेंद्र चंद्रवंशी समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Balodabazar News: रिश्वत के आरोप में अधिकारी पर गिरी गाज, स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक राकेश शर्मा सस्पेंड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें