रिपोर्ट: संतोष भारद्वाज, कवर्धा
Kawardha Fertilizer Scam: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां किसानों को नकली पोटाश खाद बेचे जाने का आरोप लगा है। यह खाद राज्य के पहले एथेनॉल प्लांट में बनी थी और इसे उपज ब्रांड (Kawardha Fertilizer Scam) के नाम से बाजार में उतारा गया था। अब इस खाद को लेकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का खुलासा हुआ है।
कृषि विभाग की फर्टिलाइजर क्वालिटी कंट्रोल लैब में जब खाद की जांच हुई तो इसमें सिर्फ 1% पोटाश पाया गया, जबकि कंपनी 14% पोटाश होने का दावा कर रही थी। इस खाद को केफार्मा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, राम्हेपुर द्वारा तैयार किया गया था।
उपज नाम से 750 रुपये में बिक रही थी एक बोरी
इस नकली खाद को भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, सहकारी समितियों (Kawardha Fertilizer Scam) और रिटेल दुकानदारों के जरिये किसानों को बेचा गया। एक बोरी की कीमत 750 रुपये थी और किसानों को विश्वास में लेकर इसे गांव-गांव सर्वे कर बेचा गया।
किसानों का आरोप- खाद नहीं, मिट्टी बेची गई
कृष्णा वर्मा किसान, किसान दिलीप वर्मा, बिसेन चंद्रवंशी आदि कई किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में यह खाद डाली लेकिन फसलों को कोई लाभ नहीं हुआ, बल्कि कुछ जगहों पर फसलें खराब हो गईं। नाराज किसानों का कहना है कि खाद के नाम पर मिट्टी बेची गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Health Tips: गर्मियों में बार-बार चक्कर आना हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानिए बचाव के तरीके
20 करोड़ से ज्यादा की बिक्री, बड़ा घोटाला
अब तक की जानकारी के मुताबिक, इस नकली खाद की बिक्री से 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की गई है। यह पूरा मामला अब धीरे-धीरे एक बड़े खाद घोटाले का रूप ले रहा है।
कांग्रेस नेता ने की कंपनी पर FIR की मांग
कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी ने इस मामले में किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने नकली खाद बेचने वाली कंपनी पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि किसानों के साथ धोखा हुआ है, इसकी जिम्मेदार कंपनी है और उसे सजा मिलनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: Pre B.Ed-D.El.Ed Exam: व्यापमं ने जारी किए एडमिट कार्ड, छत्तीसगढ़ में 22 मई को होगा एग्जाम
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Pre Monsoon: रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी, बस्तर-सरगुजा में असर ज्यादा
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇