Advertisment

कवर्धा राज्योत्सव में हंगामा: BJP कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी योगेश कश्यप का पकड़ा था कॉलर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Kawardha Rajyotsav Hangama: कवर्धा राज्योत्सव में हंगामा, BJP कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी योगेश कश्यप का पकड़ा था कॉलर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

author-image
Harsh Verma
कवर्धा राज्योत्सव में हंगामा: BJP कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी योगेश कश्यप का पकड़ा था कॉलर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Kawardha Rajyotsav Hangama: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार रात राज्योत्सव (Rajyotsav) का रंग तब फीका पड़ गया जब पीजी कॉलेज मैदान (PG College Ground) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा (BJP) कार्यकर्ता राकेश साहू (Rakesh Sahu) और थाना प्रभारी योगेश कश्यप (Thana Prabhari Yogesh Kashyap) के बीच झूमाझटकी हो गई। देर रात हुई इस घटना ने उत्सव के माहौल को हंगामे में बदल दिया।

Advertisment

कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि भाजपा कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी का कॉलर पकड़ लिया और उनकी वर्दी के बटन तक टूट गए। यह झड़प इतनी अचानक हुई कि मंच और मैदान दोनों ओर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक को HC से राहत नहीं: कोर्ट ने जांच में सहयोग के दिए निर्देश, लाखों की धोखाधड़ी का मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

publive-image

घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें राकेश साहू थाना प्रभारी को गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कवर्धा पुलिस (Kawardha Police) हरकत में आई और आरोपी भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Advertisment

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और घटना के पूरे क्रम को समझने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल राकेश साहू के खिलाफ शांति भंग और सरकारी कर्मचारी से दुर्व्यवहार के आरोपों में कार्रवाई की जा रही है।

राजनीतिक रंग में ढला राज्योत्सव

हंगामे की खबर मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष (Nagar Palika Adhyaksh) चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी (Chandraprakash Chandravanshi) समेत कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और माहौल शांत कराने की कोशिश करने लगे। लेकिन भीड़ के बीच नारेबाजी और हंगामा थम नहीं सका।

राज्योत्सव का उत्सव संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा था, मगर अचानक हुए विवाद ने पूरे माहौल को राजनीतिक टकराव में बदल दिया। दर्शक मंच छोड़कर पुलिस और कार्यकर्ताओं की झड़प देखने लगे। अंततः पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया और कार्यक्रम समाप्त किया गया।

Advertisment

पुलिस जांच जारी, भाजपा ने जताई आपत्ति

सूत्रों के मुताबिक भाजपा संगठन ने इस मामले में पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। वहीं पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून सबके लिए समान है और जांच तथ्यों के आधार पर होगी।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में 5 लोगों की मौत, बोगी को गैस-कटर से काटा जा रहा, फंसे होने की आशंका

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें