Advertisment

CG KARMCHARI HADTAL: हड़ताली कर्मचारियों ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप,पढ़िए क्या है मामला

CG KARMCHARI HADTAL: हड़ताली कर्मचारियों ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप,पढ़िए क्या है मामला

author-image
Bansal News
CG KARMCHARI HADTAL: हड़ताली कर्मचारियों ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप,पढ़िए क्या है मामला

RAIPUR: अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा अपनी दो सूत्रीय DA व HRA की मांग को लेकर लगातार हड़ताल पर डटे हुए है। कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां की अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं पर झारखंड के विधायकों पर लाखों करोड़ों रुपये कहां से कर कर रहे। राज्य सरकार अगर मांगे पूरा नहीं करती हो जाने वाले समय में मुख्यमंत्री निवास का जराव किया जाएगा।कर्मचारियों ने कहां की राज्य की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा DA व HRA की मांग पूरी नहीं करने की हट पर बैठी है। और कह रही है कि राज्य सरकार के पास DA व HRA देने के लिए राज्य सरकार के खजाने में पैसे नहीं है।

Advertisment

पूरा मामला और विस्तार से

दरअसल जिला शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष निर्मल शार्दूल ने आरोप लगते हुए कहां की अगर राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है तो फिर झारखंड से आए विधायकों पर कहां के पैसा को खर्च कर रही है। झारखंड के विधायकों को महंगे होटल में वीआईपी देख रेख कर करोडों रुपये खर्च किया जा रहा है वह पैसा विधायक अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं या फिर कहि ओर से पैसा आ रहा है। ये पूरा पैसा छत्तीसगढ़ के खजाने से रखर्च किया जा रहा है लेकिन अपने राज्य कर्मचारियों को देने के लिए DA व HRA के लिए पैसा नहीं यह हैं कांग्रेस की राज्य सरकार की सच्चाई।

CG KARMCHARI HADTAL
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें