Advertisment

CG KARMCHARI HADTAL: नियमित कर्मचारियों के बाद संविदा कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, पूरे प्रदेश में मचा बवाल

CG KARMCHARI HADTAL: नियमित कर्मचारियों के बाद संविदा कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, पूरे प्रदेश में मचा बवाल

author-image
Bansal News
CG KARMCHARI HADTAL: नियमित कर्मचारियों के बाद संविदा कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, पूरे प्रदेश में मचा बवाल

RAIGARH: नियमित कर्मचारियों के बाद अब संविदा कर्मचारी भी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल में आ गये है। संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण व वेतन बढ़ाने की दो सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिनों से धरना प्रदर्शन करने के बाद आज शहर के रैली निकाली और कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौपा। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सरकार में आने पर उन्हें नियमित करने का वादा किया था लेकिन आज पर्यंत नियमितीकरण नही हो स्का है। इसके साथ ही वेतन बढ़ाने की भी मांग वे कर रहे है लेकिन इस पर भी सरकार ध्यान नही दे रही है। यही वजह है कि रैली के माध्यम से अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया जा रहा है।

Advertisment

दूसरी ओर नियमित कर्मचारी भी आक्रोशित

वहां दूछत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने मशाल जुलूस निकाला.कसडोल में चौथे दिन 2 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल की शुरुआत की है.फेडरेशन और संगठन के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर राज्यगीत और राष्ट्रगान के साथ शुरुआत की.कर्मचारी महंगाई भत्ता सहित एचआरए बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए है.

खबर विस्तार से CG KARMCHARI HADTAL

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले सहित विकासखंड कसडोल में चौथे दिन दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत फेडरेशन और संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन कर राज्यगीत और राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ। इसके बाद फेडरेशन के संयोजक चितेश्वर प्रसाद वर्मा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के चरणबद्ध कार्यक्रम को अवगत कराते हुए हड़ताल की सफलता के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किए। और अपनी मांग के लिए समर्पित रहने का आह्वान किए।

निकाली गई मशाल  रैली CG KARMCHARI HADTAL

इसके बाद संगठन द्वारा धरना स्थल से पुराना बस स्टैंड तक मशाल रैली निकालकर सरकार के तानाशाही रवैया पर आक्रोश जताया। संघठन के प्रवक्ता विनोद चेलक ने शासन के कार्यों को जनता तक कर्मचारियों की मेहनत को रेखांकित करते हुए कहां की केंद्र के देय तिथि से 34 प्रतिशत महगांई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता नहीं देने का विरोध किया और सरकार द्वारा दो सूत्रीय मांग नही मानी गई तो अभी अनिश्चितकालीन हड़ताल से लेकर भूख हड़ताल इसके बाद आमरण अनशन तक अपने हक की लड़ाई के लिए प्रदर्शन करते रहने की बात कही गई CG KARMCHARI HADTAL।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें