RAIPUR: छत्तीसगढ़ में लगातार कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं दूसरी ओर सरकार सख्त रुख अपनाते हुए 3 तारीख से कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश भी जारी किए हैं, उसके बाद आज आक्रोशित कर्मचारी अधिकारीयो फेडरेशन द्वारा आकस्मिक बैठक बुलाई जिसमें 4 घंटे मैराथन बैठक चली बैठक समाप्त होने के बाद प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा आज हमारी बैठक संपन्न हुई बैठक में अलग-अलग संगठन के प्रांताध्यक्ष और जिले के जिला संयोजक जो संगठन को नेतृत्व कर रहे सभी शामिल हुए,आज जो बैठक चालू हुआ इससे पहले हम सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात किए और रविंद्र चौबे मध्यस्थता का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की चर्चा जिसके बाद बीच का रास्ता निकालने का काम हम लोग करेंगे उसके बाद ही हम लोग इस आंदोलन के संबंध में कोर कमेटी बने हुए फेडरेशन की उस कोर कमेटी में बात को रखेंगे, उसके बाद हम अंतिम निर्णय लेंगे। बहरहाल प्रदर्शन हड़ताल समाप्त को लेकर उनका कहना है अभी इसमें हम स्पष्ट नहीं हैं और यह देर रात मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
रमन सिंह ने दिया साथ
इसी बीच मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट सामने आया है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कर्मचारियों से वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही कर्मचारियों को केंद्र के समान डीएम देंगे.उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कर्मचारियों को डरने की जरूरत नहीं है, बीजेपी उनके साथ है और आपका अधिकार, आपको जरूर मिलेगा.पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है.उन्होंने कहा है कि काम पर नहीं लौटे तो सर्विस ब्रेक होगा और कर्मचारियों की तनख्वाह भी काटी जाएगी.कर्मचारियों को बीजेपी का शासनकाल मालूम है। बीजेपी सरकार ने कर्मचारियों के हित में कभी निर्णय नहीं लिया.