Advertisment

छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद का टीआई पर फूटा गुस्सा: जाम में फंसकर भड़के भोजराज नाग, थाना प्रभारी को सड़क पर ही लगाई फटकार

Kanker MP Bhojraj Nag: छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद का टीआई पर फूटा गुस्सा, जाम में फंसकर भड़के भोजराज नाग, थाना प्रभारी को सड़क पर ही लगाई फटकार

author-image
Harsh Verma
Kanker MP Bhojraj Nag

Kanker MP Bhojraj Nag: आम आदमी तो हर रोज सड़क पर ट्रैफिक जाम में फंसता है, जिसके बाद सिस्टम को मन ही मन कोसता है और इसे अपनी तकदीर मानकर आगे चल देता है। और बिचारा कर भी क्या सकता है? लेकिन जब खराब यातायात व्यवस्था से कोई VIP जूझता है तो ऊपर से नीचे तक अफसरों की कुर्सी डोल जाती है। 

Advertisment

दरअसल, कांकेर के सांसद भोजराज नाग एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद सांसद का गुस्सा फूट पड़ा।

उन्होंने TI (थाना प्रभारी) को बीच सड़क पर ही फटकार लगा दी। सांसद ने सिर्फ यही नहीं किया, बल्कि उच्चाधिकारियों के सामने TI के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के अस्पतालों में धांधली का खुलासा: आयुष्मान योजना में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, इन चार बड़े हॉस्पिटल को नोटिस

Advertisment
सांसद ने TI पर लगाया ये आरोप 

सांसद ने TI पर आरोप लगाया कि वह जाम में फंसे हुए सांसद को समय पर मदद नहीं पहुंचा सके, जिससे उनकी परेशानी और भी बढ़ गई। इस देरी से उनका गुस्सा और अधिक भड़क गया। सांसद का कहना था कि TI को समय रहते मौके पर पहुंचना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उच्चाधिकारियों का हस्तक्षेप

इस विवाद के बाद, उच्चाधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया और मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। सांसद ने भानुप्रतापपुर थाना में TI के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

भाजपा सांसद बोले- मैं तेरा बाप बोल रहा हूं

कांकेर लोकसभा से बीजेपी सांसद भोजराज नाग का हाल ही में ठेकेदार से फोन पर गाली-गलौज करने का मामला भी सामने आया था। उन्होंने ठेकेदार को गाली देते हुए कहा था कि मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। इस मामले में घिरने के बाद सांसद ने कहा था कि मुझे गाली दी, इसलिए मैंने भी गालियां दी।

Advertisment

भोजराज नाग सांसद ने कहा कि, मैं एसपी से बात करता हूं। इसके होश ठिकाने आ जाएंगे।

ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने ठेकेदार को लगाया था फोन

दरअसल, सांसद भोजराज नाग रावघाट माइंस के कार्यक्रम में भैंसगाव पहुंचे थे। सांसद से ग्रामीणों ने सरकारी काम के पैसे नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर जब सांसद ने फोन लगाकर ठेकेदार से कहा कौन बौल रहे हो, ग्रामीणों का पैसा क्यों नहीं दे रहे हो।

इस पर फोन में दूसरी ओर मौजूद ठेकेदार अजय साहू कहने लगा "कौन बोल रहा है बे। तू कौन होता है, मुझे पैसा देने बोलने वाला।" इस दौरान अचानक सांसद भी गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगे थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: EOW ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और करीबी रिश्तेदारों को जारी किया नोटिस, इस दिन होगी पूछताछ

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें