Kanker MP Bhojraj Nag: आम आदमी तो हर रोज सड़क पर ट्रैफिक जाम में फंसता है, जिसके बाद सिस्टम को मन ही मन कोसता है और इसे अपनी तकदीर मानकर आगे चल देता है। और बिचारा कर भी क्या सकता है? लेकिन जब खराब यातायात व्यवस्था से कोई VIP जूझता है तो ऊपर से नीचे तक अफसरों की कुर्सी डोल जाती है।
दरअसल, कांकेर के सांसद भोजराज नाग एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद सांसद का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने TI (थाना प्रभारी) को बीच सड़क पर ही फटकार लगा दी। सांसद ने सिर्फ यही नहीं किया, बल्कि उच्चाधिकारियों के सामने TI के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई।
सांसद ने TI पर लगाया ये आरोप
सांसद ने TI पर आरोप लगाया कि वह जाम में फंसे हुए सांसद को समय पर मदद नहीं पहुंचा सके, जिससे उनकी परेशानी और भी बढ़ गई। इस देरी से उनका गुस्सा और अधिक भड़क गया। सांसद का कहना था कि TI को समय रहते मौके पर पहुंचना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उच्चाधिकारियों का हस्तक्षेप
इस विवाद के बाद, उच्चाधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया और मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। सांसद ने भानुप्रतापपुर थाना में TI के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
भाजपा सांसद बोले- मैं तेरा बाप बोल रहा हूं
कांकेर लोकसभा से बीजेपी सांसद भोजराज नाग का हाल ही में ठेकेदार से फोन पर गाली-गलौज करने का मामला भी सामने आया था। उन्होंने ठेकेदार को गाली देते हुए कहा था कि मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। इस मामले में घिरने के बाद सांसद ने कहा था कि मुझे गाली दी, इसलिए मैंने भी गालियां दी।
ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने ठेकेदार को लगाया था फोन
दरअसल, सांसद भोजराज नाग रावघाट माइंस के कार्यक्रम में भैंसगाव पहुंचे थे। सांसद से ग्रामीणों ने सरकारी काम के पैसे नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर जब सांसद ने फोन लगाकर ठेकेदार से कहा कौन बौल रहे हो, ग्रामीणों का पैसा क्यों नहीं दे रहे हो।
इस पर फोन में दूसरी ओर मौजूद ठेकेदार अजय साहू कहने लगा “कौन बोल रहा है बे। तू कौन होता है, मुझे पैसा देने बोलने वाला।” इस दौरान अचानक सांसद भी गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगे थे।