/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Drunken-Teacher.webp)
CG Drunken Teacher: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल क्षेत्र से एक और शिक्षक की अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में सोया हुआ दिखा। यह घटना राज्य के शिक्षा विभाग की प्रतिष्ठा को फिर से सवालों के घेरे में डालती है।
बता दें कि हाल के समय में छत्तीसगढ़ में कई शिक्षक अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के उदाहरण सामने आए हैं, जिनमें से कई घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
स्कूल परिसर में सुरक्षित रखा गया था धान
जानकारी के अनुसार, इस शिक्षक ने शराब खरीदने के लिए बेहद घटिया तरीका अपनाया। छेरछेरा पर्व के दौरान, स्कूल के बच्चों ने गांववासियों से धान इकट्ठा किया था और यह धान स्कूल परिसर में सुरक्षित रखा गया था।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Drunken-Teacher-1.webp)
लेकिन शिक्षक ने उस धान को बेचकर शराब खरीद ली और फिर नशे की हालत में स्कूल में ही पड़ा रहा। इस तरह के मामलों से न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है।
दोषी शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई?
यह घटनाएं शिक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करती हैं। विभाग को इन मामलों में गहन जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से न हों।
जहां सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्तर सुधारने के लिए नई योजनाएं लागू कर रही है, वहीं कुछ शिक्षकों की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें इन प्रयासों को कमजोर कर रही हैं। अब यह देखना बाकी है कि दोषी शिक्षक के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: गरियाबंद में नक्सलियों के खात्मे का ऑपरेशन जारी: दो और माओवादियों के शव बरामद, तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही फायरिंग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें