/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kanker-Naxal-Encounter.webp)
Kanker Naxal Encounter
हाइलाइट्स
कांकेर में 3 नक्सली ढेर
महिला सहित नक्सलियों पर इनाम
मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी
Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। छिंदखड़क के जंगलों में आज सुबह से जारी मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। इनमें एक महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल हैं, जिन पर लाखों रुपए के इनाम घोषित थे। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
छिंदखड़क के जंगलों में सुबह से मुठभेड़
https://twitter.com/BansalNews_/status/1972210815634956601
कांकेर एसपी आई. कल्याण एलिसेला ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, ️DRG-BSF जवानों की संयुक्त टीम ने छिंदखड़क के पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के लिए ऑपरेशन शुरू किया था। उसी दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। फायरिंग जारी है और सुरक्षा बल माओवादियों की पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। हालांकि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है। सभी नक्सलियों पर राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने लाखों रुपए का इनाम घोषित किया था। इसमें 14 लाख के इनाम वाले नक्सली का भी शव मिला है, जो बड़ी सफलता मानी जा रही है। इसके अलावा माओवादियों के पास से एक SLR, एक रायफल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुई है। यह सफलता सुरक्षा बलों की नक्सल उन्मूलन की रणनीति में एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानी जा रही है।
सुरक्षा बल फिलहाल नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर रहे हैं ताकि शेष नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया जा सके। स्थानीय प्रशासन भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहा है। आम जनता से भी पुलिस की मदद करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें: रायपुर में अर्बन नक्सल नेटवर्क का खुलासा: कोरबा से एक और नक्सली गिरफ्तार, चंगोराभाठा केस से जुड़ रहा है कनेक्शन
नक्सल समस्या के खिलाफ सतत युद्ध
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से निपटने के लिए राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऑपरेशन चला रही हैं। कांकेर में इस मुठभेड़ से यह साफ संकेत मिलता है कि सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं। इससे न केवल क्षेत्र में सुरक्षा बेहतर होगी, बल्कि आम जनता को भी राहत महसूस होगी।
ये भी पढ़ें: SECL Bonus: नौकरी हो तो ऐसी! कंपनी ने हरेक कर्मी के खाते में भेजे एक लाख रुपये बोनस, SECL का अबतक का सबसे बड़ा तोहफा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें