Advertisment

CG  Murder Kabirdham Case: कबीरधाम में बुजुर्ग को जिंदा जलाकर हत्या, तीन दिन में तीसरी वारदात, लोगों में दहशत

CG  Murder Kabirdham Case: कबीरधाम के बामी गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग को जिंदा जलाकर हत्या, तीन दिन में तीसरा हत्याकांड। पुलिस जांच में जुटी, गांव में दहशत। पूरी खबर पढ़ें। | Kabirdham shocker: Elderly man burnt alive, third murder in 72 hours, police probe underway.

author-image
Ashi sharma
CG  Murder Kabirdham Case

CG  Murder Kabirdham Case

CG  Murder Kabirdham Case: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में अपराधों का सिलसिला जारी है। सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के बामी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 70 वर्षीय झाड़ी साहू को अज्ञात हमलावरों ने जिंदा जला दिया। जिले में तीन दिनों में यह तीसरी हत्या है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।

Advertisment

कैसे हुई बुजुर्ग की हत्या?

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अपने घर के बाहर सो रहा था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग और धुएं के कारण परिवार जाग गया, लेकिन तब तक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- CG Tomato Price Hike: बारिश ने बरबाद की फसल, आसमान छूने लगे टमाटर के दाम, इन सब्जियों की भी बढ़ेंगी कीमतें!

गांव में फैली दहशत, पुलिस तेज कर रही जांच

इस खौफनाक घटना के बाद गांव वाले डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही हत्याओं से उनकी सुरक्षा खतरे में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्यारे की तलाश जारी है।

Advertisment

क्या कबीरधाम अपराध का अड्डा बन रहा है?

तीन दिन में तीन हत्याओं ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासी पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

यह भी पढ़ें- CG में पेंशनर्स को DR का तोहफा: छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाई, 01 मार्च से मिलेगी बढ़ी पेंशन

Police investigation कबीरधाम हत्याकांड बुजुर्ग जिंदा जलाया कबीरधाम अपराध पुलिस जांच सिंघनपुरी थाना बामी गांव हत्या झड़ी साहू मर्डर केस | Kabirdham crime news elderly man burnt alive third murder case Kabirdham latest updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें