/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Ka-Mausam-Update.webp)
CG Ka Mausam Update
हाइलाइट्स
5 सितंबर से बारिश की रफ्तार कम
रायपुर में गरज-चमक के आसार
कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी
CG Ka Mausam Update: लगातार कई दिनों से झमाझम बारिश झेल रहे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में अब राहत के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 5 सितंबर से प्रदेश में वर्षा के वितरण और तीव्रता दोनों में कमी आने लगेगी। यानी अब भारी बारिश की बजाय ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा ही दर्ज की जाएगी।
पिछले 24 घंटे में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
[caption id="attachment_890196" align="alignnone" width="1155"]
CG Weather Rainfall Alert[/caption]
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के बिलासपुर और सरगुजा संभागों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 12 सेमी बारिश भैसमा में दर्ज की गई, जबकि पोंडी बचरा में 9 सेमी और अड़भार में 7 सेमी वर्षा हुई। वहीं कटघोरा, रामानुजनगर और सक्ती में 6-6 सेमी तक पानी बरसा। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि कई जिलों में औसतन 2-5 सेमी वर्षा दर्ज हुई।
इस बीच, दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बारिश के बीच मौसम के ठंडे और सुहावने होने का संकेत देता है।
सिनोप्टिक सिस्टम और मानसून की स्थिति
[caption id="attachment_890197" align="alignnone" width="1086"]
CG Weather Temperature[/caption]
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। इसके अलावा, मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) जैसलमेर से सीधी, डाल्टनगंज, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। यही कारण है कि प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी।
6 सितंबर का पूर्वानुमान और चेतावनी
[caption id="attachment_890193" align="alignnone" width="1120"]
CG Weather Thunderstrom and Lightening[/caption]
मौसम विभाग ने बताया कि 6 सितंबर को रायपुर शहर में आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दिन राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, सुरगुजा और सूरजपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात (Lightning Alert) और अचानक तेज हवा (30-40 kmph wind speed) चलने की संभावना जताई गई है। वहीं बस्तर, सुकमा, कांकेर, महासमुंद, बलौदा बाजार, बिलासपुर, जशपुर, दुर्ग और मुंगेली समेत 20 से ज्यादा जिलों में हल्की वर्षा होने के संकेत हैं।
आगे कैसा रहेगा मौसम का रुख ?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता घटेगी और केवल कुछ स्थानों पर ही हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain) दर्ज की जाएगी। यानी किसानों और आम लोगों के लिए अब भारी बारिश से राहत की स्थिति बन रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें