/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jZeOKcZm-CG-Weather-Update.webp)
CG Weather Update
हाइलाइट्स
अक्टूबर में बारिश का दौर जारी
रायपुर में बादल छाए रहेंगे
भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में नए महीने की शुरुआत मौसम की नरमी और बारिश के साथ हो रही है। मंगलवार को राजधानी रायपुर में दिन के समय धूप निकलने के बाद शाम को हल्की रिमझिम बारिश हुई, जिससे गर्मी में थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले तीन दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा (moderate to heavy rainfall) होने की संभावना जताई है।
बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में बनने वाले निम्न दबाव क्षेत्र (low pressure area) के कारण यह बारिश का दौर जारी रहेगा। खासतौर पर 1 अक्टूबर को रायपुर के आसमान में बादल घने रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-10-01-084738-300x192.webp)
रायपुर और आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में रायपुर समेत राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। नारायणपुर, बस्तर, कुकदूर, केशकाल और कांकेर जैसे इलाकों में लगभग 2 सेंटीमीटर बारिश हुई, वहीं पिथौरा, चारामा, बेलतरा, भानपुरी, लोहांडीगुड़ा, दरभा और सरायपाली में भी 1-1 सेंटीमीटर बारिश हुई है। यह बारिश मानसून के वापसी के संकेत (monsoon withdrawal) भी दे रही है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के बनने से वर्षा सक्रिय बनी रहेगी।
बारिश की संभावना बढ़ी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के मध्य भागों में अगले 12 घंटों में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि आसपास के मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश बढ़ेगी। इस दौरान भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने (lightning) और मेघगर्जन (thunderstorm) की भी संभावना है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-30-at-18.37.01-212x300.webp)
मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए अगले चार दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश (heavy rainfall) होने की उम्मीद है। इस अवधि में एक-दो स्थानों पर अत्यधिक बारिश के साथ वज्रपात (hailstorm) की संभावना भी बनी हुई है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता जरूरी हो जाती है।
तापमान में उतार-चढ़ाव, रायपुर का मौसम
राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है। रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। पेण्ड्रा रोड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन और रात के तापमान में इस तरह के बदलाव से मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ेगा।
बरसात जारी, सावधानी जरूरी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन प्रदेश के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश बनी रहेगी। कुछ जगहों पर भारी वर्षा और गरज के साथ वज्रपात होने की चेतावनी भी जारी की गई है। ऐसे में किसानों, यात्रियों और आम जनता को मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखने और आवश्यक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें: Raipur Ganja Smuggler Arrested: रायपुर रेलवे स्टेशन पर 4 लाख का गांजा जब्त, ओडिशा से प्रयागराज ले जा रहा था तस्कर
मौसम की स्थिति का सामाजिक और आर्थिक प्रभाव
बारिश के कारण कृषि क्षेत्रों में फसल की सिंचाई अच्छी रहेगी, जिससे किसानों को लाभ होगा। हालांकि, भारी वर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी के चलते ग्रामीण इलाकों में सावधानी आवश्यक होगी। यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, इसलिए लोगों को यात्रा में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, बारिश से शहरी क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की संभावनाओं से भी निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहना होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें