Advertisment

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक होगी बारिश, उत्तरी इलाकों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, जानें आपको इलाके का हाल

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक उत्तरी जिलों में बारिश की संभावना है। सूरजपुर के ओड़गी में 69 मिमी बारिश दर्ज की गई। रायपुर में भी गरज-चमक और बारिश के आसार हैं।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के सभी संभागों में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश (light to moderate rain) दर्ज की गई है। वहीं सरगुजा संभाग (Sarguja Division) में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश (heavy rain) दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा सूरजपुर जिले के ओड़गी (Odgi Surajpur) में हुई, जहां 69 मिमी बारिश मापी गई।

Advertisment

अगले 5 दिन तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में रहेगी सक्रियता

[caption id="attachment_870641" align="alignnone" width="1071"]CG ka Mausam temperature CG ka Mausam temperature[/caption]

मौसम विभाग (IMD Chhattisgarh) के ताजा अनुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ (Northern Chhattisgarh) के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर बादलों की गरज (thunderstorm activity) और बिजली चमकने (lightning) की घटनाएं हो सकती हैं। यह स्थिति खासकर सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर और जशपुर जिलों में बनी रह सकती है।

रायपुर में छाए रहेंगे बादल

राजधानी रायपुर (Raipur Weather) में भी मौसम बदल गया है। आज दिनभर बादल छाए रहने (cloudy weather) और बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने गरज-चमक और बिजली गिरने (thunder and lightning) की चेतावनी दी है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है।

Advertisment

CG ka Mausam

बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय द्रोणिका

मौसम विभाग (CG ka Mausam) की रिपोर्ट के अनुसार, मानसून की द्रोणिका (monsoon trough) इस समय फिरोजपुर से होते हुए पूर्वी भारत के कई हिस्सों से गुजर रही है और बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी (North Bay of Bengal) तक फैली हुई है। इसके अलावा पूर्वी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम क्षेत्र में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला है। यह सिस्टम ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है, जिससे उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना बनी हुई है।

यहां दर्ज हुई बारिश, ग्रामीण इलाकों में जलजमाव की स्थिति

CG ka MausamCG ka Mausam

ओड़गी में जहां 7 सेमी बारिश हुई, वहीं करतला, मनेन्द्रगढ़, कोटाडोल, भैयाथान, सोनहत, दर्री और कापू में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई। कोरबा, जनकपुर, भरतपुर, छाल, धरमजयगढ़, धनोरा, राजपुर, कटघोरा और फरसगांव में 2 सेमी तक वर्षा दर्ज हुई। कई अन्य स्थानों पर भी 1 से 2 सेमी तक बारिश हुई है। बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में जलजमाव (water logging) की स्थिति बन गई है, जिससे खेतों में नमी बढ़ी है और खरीफ फसलों को फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:  CG High Court: प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त अनुमति दी, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

Advertisment

किसानों को राहत, जल स्रोत भरने लगे

लगातार हो रही वर्षा (Monsoon rain in Chhattisgarh) से खेतों में नमी बढ़ी है और जल स्रोतों का स्तर ऊपर आया है। इससे किसानों को अपनी फसल की बुवाई में मदद मिलेगी और आने वाले दिनों में धान समेत अन्य खरीफ फसलों की स्थिति बेहतर हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  Korba Jail Break News: कोरबा जेल में हुआ चौंकाने वाला फरार केस, 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले रेप के 4 आरोपी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Advertisment
chhattisgarh weather update heavy rain alert Thunderstorm Warning CG Monsoon News cg rain alert CG Weather Forecast Chhattisgarh monsoon update Raipur Weather Today Monsoon 2025 Chhattisgarh thunderstorm alert CG Raipur rain today Chhattisgarh Rainfall Today IMD Rain Alert CG IMD Forecast CG Rain Alert in Chhattisgarh Heavy Rain in Sarguja Agriculture Weather News CG Monsoon Rain Forecast Heavy Rain in Surajpur North Chhattisgarh Rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें