Advertisment

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर.. रायपुर समेत कई जिलों में 7 जुलाई को रेड अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा समेत कई जिलों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 6-7 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया है। जानिए किन जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी है।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में मॉनसून (Monsoon in Chhattisgarh) अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राजधानी रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा और जशपुर जैसे जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD Alert Chhattisgarh) ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) की चेतावनी दी है।

Advertisment

24 घंटे में बारिश के आंकड़े और तापमान रिपोर्ट (CG ka Mausam)

CG WEATHER Temperature Red alert

पिछले 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। AMS माना और जगदलपुर में सर्वाधिक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानबारिश (सेमी में)
रायपुर27°C24°C1.7 सेमी
दुर्ग26°C20.6°C3-5 सेमी
जगदलपुर27°C21°C5-7 सेमी

कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवा का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 3 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में खतरे की संभावना जताई गई है वे हैं:

Advertisment
  • ऑरेंज अलर्ट वाले जिले: रायपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली। यहां तेज गरज-चमक, बिजली गिरने (Lightning Alert) और 30-40 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।
  • येलो अलर्ट वाले जिले: बस्तर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। यहां मध्यम बारिश के साथ वज्रपात (Thunderstorm Warning) की चेतावनी दी गई है।

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today Thunderstorm Red Alert

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today Thunderstorm Red Alert

सिनोप्टिक सिस्टम और मौसम विज्ञानियों की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार:

  1. मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली होते हुए दीघा और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है।
  2. बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम (Low Pressure Area in Bay of Bengal) अगले 48-72 घंटों में झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा।
  3. इस सिस्टम से जुड़ी ट्रफ लाइन (Trough Line) 3.1 से 5.8 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है जो आने वाले दिनों में भारी वर्षा का कारण बनेगी।

CG ka Mausam Temperature Data

6 और 7 जुलाई के लिए RED ALERT की चेतावनी

6 और 7 जुलाई को प्रदेश के मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों (Central Chhattisgarh) में अति भारी से सीमांत भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) की चेतावनी है। इन दो दिनों में नदियों के उफान पर आने, जलभराव और बिजली गिरने की घटनाओं की संभावना अधिक है।

Advertisment
तारीखअलर्ट लेवलप्रभावित क्षेत्र
6 जुलाईरेड अलर्टरायपुर, महासमुंद, बालोद, धमतरी
7 जुलाईरेड/ऑरेंजबस्तर, कांकेर, कोरबा, रायगढ़

रायपुर का मौसम पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को पूरे दिन आसमान मेघमय रहने के साथ रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास रह सकता है। सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रह सकती है।

छत्तीसगढ़ वर्षा माप आंकड़े (06 जुलाई 2025)

छत्तीसगढ़ में 06 जुलाई 2025 को सुबह 08:30 बजे तक दर्ज की गई वर्षा की तीव्रता एवं माप (Rainfall Data) को एक तालिका (Table) के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

Advertisment
क्रमजिलावर्षा माप (mm)श्रेणी
1सरगुजा172.8अति भारी वर्षा
2बलरामपुर105.5भारी वर्षा
3कोरबा85.2भारी वर्षा
4रायगढ़84.9भारी वर्षा
5सक्ती85.1भारी वर्षा
6रायगढ़ (संपूर्ण)65.4मध्यम वर्षा
7रामानुजगंज85.5भारी वर्षा
8सूरजपुर91.2भारी वर्षा
9कोरिया64.2मध्यम वर्षा
10जशपुर65.3मध्यम वर्षा
11बिलासपुर77.5मध्यम वर्षा
12बेमेतरा6.5अति हल्की वर्षा
13कबीरधाम10.7अति हल्की वर्षा
14दुर्ग12.6हल्की वर्षा
15रायपुर41.2मध्यम वर्षा
16बलौदाबाजार47.5मध्यम वर्षा
17महासमुंद32.2मध्यम वर्षा
18गरियाबंद39.6मध्यम वर्षा
19धमतरी47.7मध्यम वर्षा
20कांकेर37.3मध्यम वर्षा
21कोंडागांव36.8मध्यम वर्षा
22नारायणपुर33.0मध्यम वर्षा
23बस्तर41.4मध्यम वर्षा
24दंतेवाड़ा43.8मध्यम वर्षा
25सुकमा21.4हल्की वर्षा
26बीजापुर29.1हल्की वर्षा
27बालोद20.9हल्की वर्षा
28राजनांदगांव39.5मध्यम वर्षा
29अंबागढ़ चौकी47.0मध्यम वर्षा
30भानुप्रतापपुर47.0मध्यम वर्षा
31खैरागढ़-छुईखदान-गंडई12.0हल्की वर्षा

ये भी पढ़ें:  CG Train Delay: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, वंदे भारत एक्सप्रेस भी फंसी

जनता के लिए जरूरी सुझाव (Public Safety Tips)

  • अनावश्यक यात्रा से बचें, विशेषकर ग्रामीण या नदी किनारे वाले क्षेत्रों में।
  • बिजली गिरने की स्थिति में खुले मैदान या पेड़ों के नीचे न जाएं।
  • जलभराव वाले क्षेत्रों से बचकर निकलें।
  • बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

छत्तीसगढ़ में मानसून अब तेज गति से सक्रिय हो चुका है। अगले दो दिनों तक रेड अलर्ट के चलते प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहना होगा। बारिश जहां राहत लेकर आई है वहीं सुरक्षा के नजरिए से भी यह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में तीन दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे। 

weather forecast raipur cg weather update today Heavy Rain Alert Chhattisgarh Monsoon in Raipur IMD Orange Alert Chhattisgarh Rainfall Data Chhattisgarh Lightning Alert Chhattisgarh Red Alert CG Weather IMD Bulletin July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें