Advertisment

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का दौर.. इन जिलों में तेज हवा और आकाशीय बिजली का अलर्ट, अगले दो दिन सावधानी जरूरी

Chhattisgarh (CG) ka Mausam, CG Weather Update; छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदला है। मौसम विभाग ने सरगुजा और बस्तर संभाग सहित कई जिलों में तेज हवा, आकाशीय बिजली और मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा की संभावना है।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh (CG) ka Mausam, CG Weather Update

Chhattisgarh (CG) ka Mausam, CG Weather Update

Chhattisgarh (CG) ka Mausam, CG Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग (IMD Raipur) के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में वर्षा (Rainfall Activity) की तीव्रता में कमी आ सकती है, लेकिन उत्तरी क्षेत्रों खासकर सरगुजा संभाग (Surguja Division) के जिलों में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain Alert) की संभावना बनी हुई है।

Advertisment

24 घंटे में दर्ज हुई हल्की से मध्यम बारिश

[caption id="attachment_857796" align="alignnone" width="1076"]Chhattisgarh Nowcast 13 July Chhattisgarh Nowcast 13-14 July[/caption]

[caption id="attachment_857795" align="alignnone" width="1059"]Chhattisgarh Nowcast 14 July Chhattisgarh Nowcast 14 July[/caption]

राज्य के कुछ स्थानों पर बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, जशपुर, सूरजपुर, सुरगुजा और बलरामपुर जैसे जिलों में आज के लिए मौसम विभाग (CG ka Mausam) ने मेघगर्जन (Thunderstorm), तेज हवा (High Wind Speed 30-40 KMPH) और आकाशीय बिजली (Lightning Alert) के साथ वर्षा की चेतावनी जारी की है।

Advertisment

इसके अलावा सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरिया जिलों में भी मौसम बिगड़ सकता है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

सिनॉप्टिक सिस्टम का प्रभाव

[caption id="attachment_857798" align="alignnone" width="1084"]Chhattisgarh (CG) ka Mausam, CG Weather Update cg weather temperature data news cg weather temperature data news[/caption]

मौसम विभाग (CG ka Mausam) के अनुसार उत्तरी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है। इसके असर से अगले 24 घंटों के भीतर एक नया निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना जताई गई है।

Advertisment

साथ ही, मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) बीकानेर, ग्वालियर, बांदा, सीधी, जमशेदपुर और दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। औसत समुद्र तल से 3.1 किमी तक फैली यह ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकी हुई है, जो छत्तीसगढ़ में लगातार वर्षा का कारण बन सकती है।

रायपुर में बादल और बौछारें बनी रहेंगी

CG Weather Update Today temperature

राजधानी रायपुर (Raipur Weather Today) में आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ एक-दो बार बारिश (Rain Forecast) की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

अलग-अलग जिलों में बारिश का हाल

CG Rain DistributionCG Rain Distribution

पांच दिनों तक लगातर हुई बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले और डैम लबालब हो चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के कई जिले ऐसे भी है जहां रुक-रूककर बारिश हो रही है। यहां 13 जुलाई 2025 को सुबह 8:30 बजे तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में दर्ज की गई वर्षा (Rainfall) की तीव्रता और मात्रा (mm में) का सारांश एक टेबल और पैराग्राफ के रूप में प्रस्तुत है:

Advertisment
जिलावर्षा (mm में)श्रेणी
रायपुर27.5भारी (Heavy)
सक्ती23.5भारी (Heavy)
कोरबा23.0भारी (Heavy)
सुकमा21.0भारी (Heavy)
देवभोग5.9हल्की (Light)
बीजापुर7.0हल्की (Light)
बलौदा बाजार7.6हल्की (Light)
बलरामपुर2.1अति हल्की (Very Light)
बेमेतरा7.8हल्की (Light)
सूरजपुर3.5अति हल्की (Very Light)
रायगढ़2.5अति हल्की (Very Light)
जशपुर3.0अति हल्की (Very Light)
गरियाबंद3.0अति हल्की (Very Light)
कांकेर1.1अति हल्की (Very Light)
कोंडागांव0शुष्क (Dry)
नारायणपुर0शुष्क (Dry)
बस्तर1.6अति हल्की (Very Light)
दंतेवाड़ा5.9हल्की (Light)
राजनांदगांव3.7अति हल्की (Very Light)
दुर्ग0शुष्क (Dry)
मुंगेली0शुष्क (Dry)
बिलासपुर0शुष्क (Dry)
कोरिया0शुष्क (Dry)
धमतरी0शुष्क (Dry)
बालोद0शुष्क (Dry)
महासमुंद2.1अति हल्की (Very Light)
कोरबा23.0भारी (Heavy)

मौसम का संक्षिप्त विश्लेषण

CG Rain Distribution

13 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक वर्षा राजधानी रायपुर (27.5 मिमी) में दर्ज की गई, जो "भारी वर्षा (heavy rainfall)" की श्रेणी में आती है। इसके अलावा सक्ति (23.5 मिमी), कोरबा (23.0 मिमी) और सुकमा (21.0 मिमी) में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के कई जिले जैसे नारायणपुर, कोंडागांव, दुर्ग, बालोद, मुंगेली, कोरिया आदि शुष्क (dry) रहे जहां कोई वर्षा नहीं हुई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आने वाले दिनों में वर्षा में कमी आ सकती है, जबकि उत्तरी भागों में रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी, नदी-नाले उफान पर, आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अगले दो दिन भी सावधानी जरूरी

मौसम विभाग (CG ka Mausam) ने आगामी दो दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा (Heavy Rainfall Alert) और मेघगर्जन (Thunderstorm Alert) की संभावना जताई गई है।

छत्तीसगढ़ में फिलहाल बारिश से राहत के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन कई जिलों में खतरा बना हुआ है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे मौसम विभाग के अलर्ट पर नजर रखें, बिजली चमकने के दौरान खुले स्थानों पर न रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Weather Today: मानसून की रफ्तार धीमी, अगले 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण जिलों में कम होगी बारिश

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

CG weather update Chhattisgarh Rain Alert cg ka mausam Thunderstorm alert Cyclonic Circulation MP Raipur Weather Today Monsoon 2025 Chhattisgarh IMD Raipur Forecast Heavy Rainfall Districts Lightning Warning Chhattisgarh Monsoon Trough Line Low Pressure Area India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें