Advertisment

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर.. कई जगह जलभराव, उफनते नदी-नालों ने बढ़ाई चिंता, जानें आपके इलाके का हाल

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानें आपके जिले में बारिश की संभावना, प्रमुख वर्षा आंकड़े और अगले 2 दिनों का मौसम पूर्वानुमान।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश (continuous rain) से मौसम ठंडा हो गया है। राजधानी रायपुर (Raipur) समेत कई जिलों में भारी बारिश (heavy rainfall) रिकॉर्ड की गई है। जलभराव (waterlogging) और उफनती नदियों ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग (IMD Chhattisgarh) ने आगामी 48 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

Advertisment

8 जुलाई शाम से ही मौसम विभाग की चेतावनी

9 जुलाई सुबह (7AM - 10:15AM):

[caption id="attachment_854724" align="alignnone" width="1108"]cg ka mausam district level nowcast District level Nowcast Chhattisgarh[/caption]

बस्तर, नारायणपुर, धमतरी, बालोद, रायपुर, महासमुंद सहित 15+ जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा (Thunderstorm, Lightning and Wind 30-40 KMPH) के साथ मध्यम बारिश (moderate rainfall) की संभावना।

8 जुलाई शाम:

[caption id="attachment_854723" align="alignnone" width="1130"]cg ka mausam district level nowcast District level Nowcast Chhattisgarh[/caption]

Advertisment

महासमुंद, बिलासपुर, जशपुर, कोरबा, रायगढ़ सहित कई जिलों में येलो अलर्ट (yellow alert) के तहत मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी क्षेत्रों में येलो अलर्ट घोषित किया है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

प्रमुख वर्षा आंकड़े (Rain Data in CM):

जिला / स्थानवर्षा (सेमी में)
छुरिया, राजिम11
मालखरौदा10
औंधी, मोहला9
रायपुर शहर, दुर्ग8
कटघोरा, बिलासपुर7
धमतरी, कुरूद6
गरियाबंद, रतनपुर5
खरसिया, पंडरिया3
Advertisment

सिनॉप्टिक सिस्टम और मौसम विज्ञान विश्लेषण

पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में बना निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) और मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव (CG ka Mausam) से अगले दो दिनों तक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभागों में भारी बारिश (heavy to very heavy rain) की संभावना बनी हुई है।

[caption id="attachment_854735" align="alignnone" width="1088"]CG ka Mausam Complete weather forecast in figures मौसम की पूरी जानकारी आंकड़ों में[/caption]

क्या है मानसून द्रोणिका?

मानसून द्रोणिका, जिसे मानसून ट्रफ भी कहा जाता है, एक निम्न दबाव का क्षेत्र है जो उत्तर-पश्चिम भारत से बंगाल की खाड़ी तक फैला होता है। यह क्षेत्र नमी को बनाए रखने और मानसून को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे वर्षा होती है। मॉनसून की ट्रफ लाइन बादलों के निर्माण और वर्षा को भी बढ़ावा देती है। द्रोणिका, हवा के ऊपरी हिस्सों में एक रेखा के रूप में भी मौजूद हो सकती है, जो विभिन्न क्षेत्रों के मौसम को प्रभावित करती है।

Advertisment

स्थानीय पूर्वानुमान (Raipur City Forecast)

दिनांकआकाश स्थितिसंभावित बारिशअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
9 जुलाईबादल छाए रहेंगेमध्यम बारिश25°C22°C

राजधानी रायपुर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं खारून नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। वहीं राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने रायपुर में भी जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है और लोगों को घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेने की चेतावनी दी है।

[caption id="attachment_854733" align="alignnone" width="1109"]CG ka Mausam Temperature CG ka Mausam Temperature[/caption]

जलभराव और उफनते नदी-नालों ने बढ़ाई चिंता

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश (CG ka Mausam) से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं कुछ इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के उफान ने लोगों की परेशानी बढ़ाई है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों (weather alerts) पर ध्यान दें और आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर निकलें। अगर आप किसी प्रभावित जिले में रहते हैं, तो बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए नियमित रूप से मौसम विभाग की वेबसाइट और समाचार पोर्टल देखते रहें।

ये भी पढ़ें:  CG Teacher Salary News: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को सख्त चेतावनी, समायोजन के बाद ज्वाइन नहीं करने पर रुकेगा वेतन, आदेश जारी

ये भी पढ़ें:  CG University Fees Hike: रावतपुरा यूनिवर्सिटी की एक और गड़बड़ी उजागर! फीस रेगुलेशन सिस्टम को किया दरकिनार, जानें मामला

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

imd alert cg weather update today Chhattisgarh Rain Alert cg ka mausam Chhattisgarh rainfall Raipur rain forecast मानसून छत्तीसगढ़ 2025 CG yellow alert Heavy Rain in Chhattisgarh IMD Chhattisgarh Yellow Alert Raipur rainfall data CG Bilaspur rainfall alert मौसम अलर्ट CG CG weather report Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें