Advertisment

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में नदी-नाले उफान पर, रायपुर समेत कई जिलों में 8 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, जलभराव की परेशानी

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। रायपुर, दुर्ग, सुकमा, बस्तर सहित कई स्थानों पर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानिए कहां-कहां होगी भारी वर्षा और क्या है आगामी पूर्वानुमान।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर (Raipur) समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीते चार-पांच दिनों से लगातार बारिश (continuous rainfall) हो रही है। बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में जलभराव (waterlogging) की समस्या भी बढ़ गई है। भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन प्रभावित हुआ है।

Advertisment

मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

[caption id="attachment_854080" align="alignnone" width="1086"]CG thunderstorm DATA District level Nowcast Chhattisgarh[/caption]

[caption id="attachment_854079" align="alignnone" width="1064"]CG thunderstorm DATA District level Nowcast Chhattisgarh[/caption]

मौसम विभाग (IMD - India Meteorological Department) ने आज मंगलवार के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट (yellow and orange alert) जारी किया है। विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोदाबाजार सहित कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से मध्यम बारिश (heavy to moderate rain) होने की संभावना है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Advertisment

इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना

आज जिन जिलों में भारी बारिश (heavy rainfall warning) की चेतावनी दी गई है, उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और महासमुंद प्रमुख हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि इन क्षेत्रों में तेज गरज-चमक (thunderstorm) और हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जिला प्रशासन ने भी जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

[caption id="attachment_854084" align="alignnone" width="1045"]Chhattisgarh Rainfall Data छत्तीसगढ़ वर्षा माप आंकड़े[/caption]

सिनोप्टिक सिस्टम से तेज हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (low pressure area) दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है, जो अगले 48 घंटे में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इससे प्रदेश में व्यापक वर्षा गतिविधि (rain activity) बनी रहेगी। मानसून की द्रोणिका (monsoon trough) भी इसी क्षेत्र से गुजर रही है, जिससे बारिश की तीव्रता और बढ़ गई है।

Advertisment

नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा

[caption id="attachment_854082" align="alignnone" width="1053"]CG ka Mausam छत्तीसगढ़ वर्षा माप आंकड़े[/caption]

लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर छोटी-बड़ी नदियों और नालों का जलस्तर (water level) खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। कई ग्रामीण इलाकों में सड़कें कट चुकी हैं या जलमग्न हो गई हैं, जिससे परिवहन प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश

पिछले 24 घंटों में पाली में सर्वाधिक 26 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बेलगहना में 16 सेमी, मस्तूरी में 14 सेमी, बिल्हा में 13 सेमी और मुंगेली में 12 सेमी वर्षा हुई। वहीं अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Advertisment

[caption id="attachment_854085" align="alignnone" width="1116"]CG ka Mausam Temperature CG ka Mausam Temperature[/caption]

8 जुलाई से घट सकती है वर्षा की तीव्रता, लेकिन खतरा बरकरार

मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 9 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों (rain activity) में थोड़ी कमी आ सकती है। हालांकि अगले 2 दिनों तक प्रदेश के दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (very heavy rainfall) होने की आशंका बनी रहेगी।

छत्तीसगढ़ वर्षा माप आंकड़े (07 जुलाई 2025)

[caption id="attachment_854083" align="alignnone" width="1130"]Chhattisgarh Rainfall Data छत्तीसगढ़ वर्षा माप आंकड़े[/caption]

यहां 07 जुलाई 2025 को सुबह 08:30 बजे तक दर्ज की गई वर्षा की तीव्रता एवं माप (Rainfall Data) को छत्तीसगढ़ के जिलों के अनुसार एक तालिका (Table) के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

क्रमजिलावर्षा (मिमी में)
1मंनेंद्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर75.9
2कोरिया47.4
3सरगुजा79.3
4बलरामपुर-रामानुजगंज81.0
5सूरजपुर29.1
6जशपुर32.7
7रायगढ़18.9
8कोरबा260.0
9बिलासपुर160.2
10मुंगेली119.0
11गौरेला-पेंड्रा-मरवाही57.6
12जांजगीर-चांपा100.9
13सक्ती64.2
14बालोदाबाजार-भाटापारा94.0
15बिलाईगढ़-सरसीवां34.3
16महासमुंद75.0
17दुर्ग36.8
18रायपुर72.6
19धमतरी48.5
20गरियाबंद37.4
21बेमेतरा71.1
22कबीरधाम80.7
23राजनांदगांव73.4
24बालोद54.3
25मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी85.1
26कांकेर62.5
27नारायणपुर51.3
28कोंडागांव31.6
29बस्तर88.8
30दंतेवाड़ा32.2
31बीजापुर22.0
32सुकमा34.0

रायपुर के लिए विशेष पूर्वानुमान

[caption id="attachment_854081" align="alignnone" width="1081"]CG ka Mausam Complete weather forecast in figures मौसम की पूरी जानकारी आंकड़ों में[/caption]

राजधानी रायपुर में 8 जुलाई को आसमान मेघमय रहेगा और एक से अधिक बार बारिश (rainy weather forecast) होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम 23°C के आसपास रहेगा।

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर.. रायपुर समेत कई जिलों में 7 जुलाई को रेड अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

मौसम विभाग की चेतावनी को न करें नजरअंदाज

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG weather department) ने साफ किया है कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हो सकते हैं। बिजली गिरने (lightning alert), तेज हवाएं (strong winds) और भारी बारिश के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खेतों में काम कर रहे किसानों, ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में BJP ट्रेनिंग कैंप: शाह और नड्डा चखेंगे लाकड़ा की चटनी का स्वाद, जानिए क्या है इसकी खासियत

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

CG weather update chhattisgarh weather forecast heavy rain in raipur cg weather update today Chhattisgarh Rain Alert orange alert in chhattisgarh Rain Alert Chhattisgarh monsoon 2025 CG Heavy Rainfall Chhattisgarh IMD Bulletin July 2025 Raipur Heavy Rain IMD Chhattisgarh Forecast CG Monsoon 2025 Low Pressure Area over Bengal Raipur Rain News Today IMD Red Alert Chhattisgarh Rainfall Report Raipur Low Pressure Bengal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें