Advertisment

CG ka Mausam:बिलासपुर-सरगुजा में भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर में छाए रहेंगे बादल, जानें छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों का हाल

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, CG Weather Update

CG ka Mausam Chhattisgarh weather update

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh weather update) में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में मौसम विभाग (IMD Chhattisgarh) ने भारी बारिश (heavy rain alert), मेघगर्जन (thunderstorm) और आकाशीय बिजली (lightning strikes) के साथ-साथ तेज हवा (wind speed 30-40 KMPH) चलने की संभावना जताई है। खासकर बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली और सरगुजा जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

Advertisment

अगले 4 दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर में भारी बारिश संभव

[caption id="attachment_856513" align="alignnone" width="1092"]cg ka mausam thunderstorm cg ka mausam thunderstorm[/caption]

मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर और सरगुजा संभाग (Bilaspur Sarguja rain forecast) में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा (moderate to heavy rain) अगले चार दिनों तक जारी रह सकती है। वहीं दुर्ग, रायपुर और बस्तर जिलों (Durg, Raipur, Bastar) में अगले 5 दिनों तक बारिश की तीव्रता और वितरण में गिरावट आने की संभावना है।

राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा, कोरिया, बलरामपुर सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (light to moderate rainfall) के आसार हैं। इन क्षेत्रों में किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Advertisment

रायपुर शहर का मौसम

[caption id="attachment_856511" align="alignnone" width="1097"]CG Temperature 11 July 2025 छत्तीसगढ़ में दर्ज हुआ अधिकतम तापमान (°C में) एवं पिछले 24 घंटे में परिवर्तन[/caption]

राजधानी रायपुर (Raipur city weather) में 12 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे (cloudy weather) और कुछ बार हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। शहरवासियों को उमस भरे मौसम से राहत मिलने की उम्मीद है।

पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के रिकॉर्ड

[caption id="attachment_856508" align="alignnone" width="1093"]CG Temperature 11 July 2025 Barish ka data छत्तीसगढ़ में दर्ज वर्षा का वितरण[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_856510" align="alignnone" width="1080"]CG Temperature 11 July 2025 Barish ka data छत्तीसगढ़ में दर्ज वर्षा का वितरण[/caption]

पिछले 24 घंटों के दौरान बिहारपुर में 10 सेमी, सकरी और डौरा कोचली में 9 सेमी, वांड्राफनगर में 8 सेमी, कोटाडोल और माना-रायपुर में 6 सेमी तक बारिश दर्ज की गई। वहीं अंबिकापुर, बलरामपुर, सुहेला, चलगली, जनकपुर, भाटापारा सहित कई इलाकों में 5 सेमी से कम वर्षा (rainfall in CM) हुई।

छत्तीसगढ़ वर्षा रिपोर्ट- 11 जुलाई 2025

[caption id="attachment_856509" align="alignnone" width="1080"]CG Temperature 11 July 2025 Barish ka data छत्तीसगढ़ में दर्ज वर्षा का वितरण[/caption]

Advertisment

यहां 11 जुलाई 2025 को सुबह 8:30 बजे तक छत्तीसगढ़ में दर्ज की गई वर्षा की तीव्रता और माप (mm में) को एक टेबल में प्रस्तुत किया गया है:

जिलावर्षा (मिमी)श्रेणी
सूरजपुर98.7भारी (Yellow)
बिलासपुर94.7भारी (Yellow)
बलरामपुर87भारी (Yellow)
मुंगेली61.5मध्यम (Blue)
बिलाईगढ़ भाटापारा59मध्यम (Blue)
रायपुर59.4मध्यम (Blue)
जांजगीर चांपा40.9मध्यम (Blue)
रायगढ़43.6मध्यम (Blue)
कोरबा22.8मध्यम (Blue)
गरियाबंद26.4मध्यम (Blue)
बीजापुर26मध्यम (Blue)
बालोद0.5अति हल्की (White)
नारायणपुर5.3हल्की (Green)
दंतेवाड़ा3.2हल्की (Green)
सुकमा6.1हल्की (Green)
महासमुंद23मध्यम (Blue)
धमतरी17.9हल्की (Green)
बेमेतरा14.2हल्की (Green)
कवर्धा46.4मध्यम (Blue)
दुर्ग5.3हल्की (Green)
कांकेर1.2अति हल्की (White)
बसतर0शुष्क (White)
कोंडागांव0शुष्क (White)
अंबिकापुर5हल्की (Green)
सरगुजा24.6मध्यम (Blue)
जशपुर24.5मध्यम (Blue)
कोरिया61मध्यम (Blue)
बलौदाबाजार59मध्यम (Blue)
सक्ती24.6मध्यम (Blue)
सारंगढ़ बिलाईगढ़12.3हल्की (Green)
पेंड्रा गौरेला मरवाही12.3हल्की (Green)
मोहला मानपुर0शुष्क (White)
अंतागढ़ चौकी0शुष्क (White)

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने बताए सिस्टम

[caption id="attachment_856512" align="alignnone" width="1090"]cg temperature data छत्तीसगढ़ में बारीश के आंकड़े[/caption]

राज्य में सक्रिय मौसम तंत्रों में उत्तरी छत्तीसगढ़ पर चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation), मानसून द्रोणिका रेखा (monsoon trough) और अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक फैली द्रोणिका (weather trough from Arabian Sea to Bay of Bengal) प्रमुख हैं, जो बारिश को लगातार बनाए हुए हैं। यह सिस्टम समुद्र तल से लेकर 5.8 किमी ऊंचाई तक सक्रिय है।

गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, आज प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसके अलावा, एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है, जिसका मुख्य क्षेत्र चरम उत्तर छत्तीसगढ़ हो सकता है। प्रबल मानसूनी तंत्र के कारण वर्षा गतिविधि में कमी आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:  CG Cabinet Meeting Decisions: मानसून सत्र से पहले सरकार के 12 बड़े फैसले, युवाओं को मिला स्टार्टअप पॉलिसी का तोहफा

दो दिनों बाद भी बारिश का दौर रहेगा जारी

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के दृष्टिकोण (extended forecast) में भी प्रदेश के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा (scattered heavy rain in Chhattisgarh) की संभावना जताई है। किसानों के लिए यह राहत की खबर हो सकती है, लेकिन आकाशीय बिजली और तेज हवाओं (lightning and gusty winds) को लेकर अलर्ट जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh High Court: बिना मान्यता वाले स्कूलों में छात्रों के प्रवेश पर रोक, शिक्षा सचिव से व्यक्तिगत शपथ पत्र तलब

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

FAQs: CG Weather Alert से जुड़ी जरूरी जानकारी..

Q1. किन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है?

👉 बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली और सरगुजा में भारी बारिश (heavy rain alert) का अलर्ट जारी किया गया है।

Q2. रायपुर शहर में कैसा मौसम रहेगा?

👉 रायपुर में बादल छाए रहेंगे (cloudy weather) और हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 24°C रहने का अनुमान है।

Q3. किसानों के लिए यह बारिश कैसी है?

👉 यह बारिश खरीफ फसलों के लिए राहत की खबर है, लेकिन आकाशीय बिजली और तेज हवा से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

weather forecast raipur आज का मौसम बारिश की चेतावनी छत्‍तीसगढ़ का मौसम cg ka mausam Chhattisgarh weather forecast today छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट Raipur Weather Today Chhattisgarh Monsoon Alert CG Heavy Rain Alert Heavy Rain in CG Districts CG Rain News in Hindi Bilaspur Sarguja rainfall prediction IMD Chhattisgarh update monsoon activity in Chhattisgarh lightning alert CG wind speed 30-40 KMPH CG rain warning Hindi news बिलासपुर में भारी बारिश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें