Advertisment

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में बरसात की रफ्तार धीमी, कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में बारिश की तीव्रता घटने की संभावना है। रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज-चमक और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

हाइलाइट्स

  • अगले 2 दिन बारिश कम

  • कई जिलों में वज्रपात अलर्ट

  • रायपुर में गरज-चमक संग बौछारें

Advertisment

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rainfall) दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अब अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और वितरण में कमी आने की संभावना है। हालांकि कई जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली (Thunderstorm & Lightning) की आशंका बनी हुई है।

[caption id="attachment_890790" align="alignnone" width="1135"]publive-image छत्तीसगढ़ में इस बार औसत से अधिक बारिश होने के आसार जताए गए हैं।[/caption]

पिछले 24 घंटे का मौसम और वर्षा के आंकड़े

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रायपुर में और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया।
वर्षा के प्रमुख आंकड़ों में करतला में 3 सेमी, दंतेवाड़ा, बास्तानार, बेलरगांव, मैनपुर और भनपुरी में 2 सेमी, जबकि तखतपुर, बीजापुर और दुर्गकोंदल में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

अगले दो दिन का पूर्वानुमान और चेतावनी

[caption id="attachment_890788" align="alignnone" width="1164"]cg temperature cg temperature[/caption]

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall Forecast) हो सकती है। जबकि अगले 48 घंटों के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात (Thunderstorm with Lightning) की संभावना जताई गई है।

रायपुर शहर में 7 सितंबर को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

Advertisment

किन जिलों में सतर्क रहना जरूरी

[caption id="attachment_890784" align="alignnone" width="1159"]CG WEATHER CG का सिनोप्टिक सिस्टम[/caption]

मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बालोद, गरियाबंद, बलौदा बाजार, बिलासपुर, जशपुर, कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत 20 से अधिक जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 kmph Wind Speed) चलने की चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान खेतों और खुले स्थानों पर जाने से बचें तथा आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।

ये भी पढ़ें:  CG Property Tax: 30 सितंबर के पहले एडवांस में संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगी 5 प्रतिशत छूट, जानें रायपुर नगर निगम की पहल

Advertisment

सिनोप्टिक सिस्टम और मानसून की स्थिति

वर्तमान में मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) जैसलमेर से होते हुए मध्य भारत और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। दक्षिण राजस्थान पर बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के कारण छत्तीसगढ़ समेत मध्य भारत में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। वहीं, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे ओडिशा-आंध्र तट पर भी ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसके असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:  CG Kisan Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ के 3.50 लाख किसानों को बड़ी राहत, अब सोसाइटियों में होगा धान बेचने का रजिस्ट्रेशन

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल  News MPCG को सब्सक्राइब करें।
chhattisgarh weather news chhattisgarh weather update raipur weather chhattisgarh monsoon news cg weather report cg ka mausam Chhattisgarh rain forecast Lightning Alert Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें