हाइलाइट्स
-
ओडिशा अवदाब के असर से छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश।
-
रायपुर, बस्तर, दुर्ग सहित कई जिलों में झमाझम और अलर्ट जारी।
-
किसानों को राहत, लेकिन आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का खतरा।
CG ka Mausam: दक्षिण तटीय ओडिशा पर बने अवदाब (Depression over Odisha) के कारण छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि 19 अगस्त को दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh Heavy Rain) में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
20 अगस्त से बारिश में मिलेगी थोड़ी राहत
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 20 अगस्त से दक्षिण छत्तीसगढ़ (Rainfall in South Chhattisgarh) में बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। हालांकि पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rainfall) का दौर जारी रहेगा।
पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश
पिछले 24 घंटों में सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग (Raipur Bilaspur Rain Update) के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ (CG ka Mausam) के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि प्रदेश का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां कितनी हुई बारिश?
दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Bastar Rainfall Data) के कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश हुई। नारायणपुर में 14 सेमी, औंधी में 10 सेमी, दरभा और भैरमगढ़ में 8 सेमी, जबकि जगदलपुर में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई। बीजापुर, कोंडागांव और कोंटा जैसे इलाकों में भी लगातार झमाझम हुई।
सिनोप्टिक सिस्टम से जुड़ी जानकारी
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण आंतरिक ओडिशा (South Odisha Weather System) पर बना अवदाब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगले 12 घंटों में इसके कमजोर पड़ने की संभावना है। साथ ही मानसून की द्रोणिका (Monsoon Trough) दीव से लेकर बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है, जिससे प्रदेश में नमी बनी हुई है और बारिश का सिलसिला जारी है।
रायपुर में भी गरज-चमक और बौछारों की संभावना
20 अगस्त को रायपुर शहर (Raipur Weather Forecast) में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा। दिनभर रुक-रुक कर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यहां (CG ka Mausam) अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, बिलासपुर और दुर्ग संभाग (Durg Raipur Bastar Rain Alert) में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं (Strong Winds) भी चल सकती हैं। बीजापुर, धमतरी, महासमुंद, कोरबा और मुंगेली जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश (Moderate to Heavy Rainfall) का अनुमान जताया गया है।
किसानों और आम जनता को मिली राहत
लगातार हो रही बारिश से छत्तीसगढ़ के किसानों को खरीफ फसलों (Kharif Crops Rain Benefit) के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है। वहीं आम जनता को उमस और गर्मी से बड़ी राहत महसूस हो रही है। हालांकि मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: CG DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55% डीए
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।