Advertisment

CG ka Mausam: भारी बारिश से तरबतर हुआ सरगुजा, रायगढ़ और रायपुर समेत 12 जिलों में गरज-चमक की चेतावनी, जानें सीजी का मौसम

CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ के उत्तर जिलों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना। बलरामपुर में 137 मिमी वर्षा, रायपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान। जानिए किस जिले में कितना पानी गिरा और अगले दिनों का मौसम पूर्वानुमान।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के उत्तरी हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश (Rain Forecast Chhattisgarh) का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD Raipur) ने सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में तेज बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने (Thunderstorm with Lightning) की चेतावनी दी है।

Advertisment

[caption id="attachment_871231" align="alignnone" width="1093"]chhattisgarh-ka-mausam chhattisgarh-ka-mausam[/caption]

उत्तर छत्तीसगढ़ में सक्रिय रहेगा मानसून

पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain in Sarguja) दर्ज की गई। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में सर्वाधिक 137 मिमी वर्षा दर्ज हुई। वहीं सरगुजा में 84.6 मिमी, सूरजपुर में 71.2 मिमी और कोरिया जिले में 50.6 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिलसिला अगले 5 दिन (Next 5 Days Rain Forecast) तक जारी रहेगा।

[caption id="attachment_871232" align="alignnone" width="1125"]CG ka Mausam Temperature CG ka Mausam Temperature[/caption]

Advertisment

रायपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें संभव

मध्य छत्तीसगढ़ (CG ka Mausam) में अगले 4 दिन बारिश में थोड़ी कमी रहेगी, लेकिन फिर से बारिश में वृद्धि की संभावना है। राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहेगा और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश (Rain in Raipur) हो सकती है। अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान है।

प्रमुख जिलों में दर्ज वर्षा (3 अगस्त 2025)

[caption id="attachment_871230" align="alignnone" width="1096"]CG ka Mausam CG ka Mausam[/caption]

जिलावर्षा (मिमी में)स्थिति
रामानुजगंज (बलरामपुर)137बहुत भारी वर्षा
सरगुजा84.6भारी वर्षा
सूरजपुर71.2भारी वर्षा
कोरिया50.6मध्यम वर्षा
रायगढ़33.1हल्की वर्षा
जांजगीर-चांपा25.9हल्की वर्षा
बेमेतरा18.5हल्की वर्षा
जशपुर18.9हल्की वर्षा
Advertisment

12 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग ने रायगढ़, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में मेघगर्जन और वज्रपात (Lightning Alert Chhattisgarh) की चेतावनी दी है। वहीं रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग और बेमेतरा में हल्की बारिश (Light Rain Alert) का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें:  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट: गिरफ्तारी से बचने अग्रिम जमानत की याचिका, सोमवार को होगी सुनवाई

सिनॉप्टिक सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग (CG ka Mausam) के अनुसार, वर्तमान में मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) अमृतसर से होते हुए बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी तक फैली हुई है। उत्तर-पश्चिम बिहार और उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश में ऊपरी हवा का चक्रवात (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जिससे नमी युक्त हवाएं छत्तीसगढ़ की ओर आ रही हैं।

Advertisment

बारिश की गतिविधि में वृद्धि (Rainfall Activity Increase) से कृषि कार्यों में तेजी आएगी और किसानों को फायदा होगा। हालांकि वज्रपात की चेतावनी को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है। बारिश से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट या स्थानीय प्रशासन से अपडेट लेते रहें।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

PM Kisan Samman Nidhi: आधार और e-KYC की वजह से 6,000 किसानों को नहीं मिला भुगतान, ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाने की मांग तेज

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (Dhamtari District) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किश्त 2 जुलाई को किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई। केंद्र सरकार ने इस किश्त के तहत जिले के 99,677 किसानों को 22.02 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

chhattisgarh weather update cg weather news chhattisgarh weather today Rain in Raipur cg ka mausam cg rain alert Chhattisgarh rain forecast monsoon update Chhattisgarh Lightning Alert Chhattisgarh lightning alert CG IMD Raipur Forecast IMD Raipur Weather Alert Heavy Rain Sarguja Rainfall Today CG Weather Report Chhattisgarh 2025 Rain Map Chhattisgarh Heavy Rain in CG Rainfall in Sarguja CG Weather Map
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें