/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FQPaWKm2-CG-ka-Mausam.webp)
CG ka Mausam
हाइलाइट्स
4 दिन भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम
बिजली-गर्जना और तेज हवाओं की संभावना
CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसूनी गतिविधियों (monsoon activities) ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के लिए अगले 4 दिनों तक भारी बारिश (heavy rainfall alert) की संभावना जताई है। खासकर 1 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहा एक नया निम्न दबाव क्षेत्र (low pressure area) प्रदेश के मौसम को काफी प्रभावित कर सकता है।
बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी (Northwest Bay of Bengal) और इसके आसपास के मध्य भागों में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना है। यह सिस्टम धीरे-धीरे सशक्त होकर दक्षिण और मध्य भारत के हिस्सों, विशेषकर छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा (widespread rain) ला सकता है।
[caption id="attachment_905161" align="alignnone" width="1179"]
cg weather nowcast[/caption]
कहां-कहां रहेगा असर?
इस समय खंभात की खाड़ी (Gulf of Khambhat) और उससे सटे क्षेत्रों पर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र (well-marked low pressure area) बना हुआ है। इससे एक द्रोणिका (trough) दक्षिण गुजरात से लेकर विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।
साथ ही उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसका प्रभाव सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ के मौसम पर देखने को मिलेगा।
प्रदेश में कहां-कहां हुई वर्षा ?
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (light to moderate rainfall) रिकॉर्ड की गई। सबसे अधिक बारिश छुईखदान और गंडई (3 सेमी) में दर्ज की गई, जबकि रघुनाथ नगर, साल्हेवारा, गुंडरदेही, सहसपुरलोहारा में 2 सेमी और बागबाहरा, बेरला, मैनपुर, रेंगाखार कला, साजा, गोबरा नवापारा में 1 सेमी वर्षा हुई।
तापमान की बात करें तो पेण्ड्रा रोड सबसे गर्म और सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
[caption id="attachment_905163" align="alignnone" width="1091"]
cg rainfall alert[/caption]
कहां रहेगी ज्यादा बारिश की संभावना?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़, विशेषकर सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इन इलाकों में मेघगर्जन (thunderstorm), आकाशीय बिजली (lightning), और तेज हवाओं (gusty winds) के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव जैसे जिलों में भी रुक-रुक कर वर्षा हो सकती है।
रायपुर शहर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज, यानी 30 सितंबर को आसमान सामान्यतः मेघमय (cloudy sky) रहेगा। अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है। हल्की फुहारों के साथ मौसम खुशनुमा बना रह सकता है।
[caption id="attachment_905162" align="alignnone" width="1098"]
CG ka Mausam Temperature[/caption]
क्या हो सकती है चुनौतियाँ?
लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव (water logging), फसलों में नुकसान (crop damage), और ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्तों पर कीचड़ जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। बिजली गिरने (lightning strike) की घटनाओं को देखते हुए किसानों, बच्चों और ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
मानसून वापसी की स्थिति
दक्षिण-पश्चिम मानसून (Southwest Monsoon) की वापसी रेखा फिलहाल 20°N/69°E से होकर वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर और फिर 30°N/81°E तक गुजर रही है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी से उठ रहे नए सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी अभी और विलंबित हो सकती है।
नागरिकों के लिए सलाह
मौसम विभाग ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे बिजली चमकते समय खुले में न रहें, पेड़ों के नीचे या खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें। स्कूल प्रशासन को भी बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने की सलाह दी गई है। जो लोग यात्रा की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे मौसम अपडेट्स (weather updates) पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर बारिश प्रभावित इलाकों में।
ये भी पढ़ें: MP Rain Alert: एमपी में मानसून की विदाई के बीच मौसम ने बदला मिजाज, आज पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट, जानें IMD अपडेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें