हाइलाइट्स
1 जनवरी को की गई थी पत्रकार की हत्या
एसआईटी ने 72 लोगों को बनाया गवाह
चार आरोपियों को किया गया है अरेस्ट
Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case Update: छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) आज 18 मार्च को कोर्ट में 1,000 पेज की चार्जशीट पेश करेगी। इस मामले में 72 लोगों को गवाह बनाया गया है।
बता दें कि 1 जनवरी 2025 को बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case Update) की हत्या कर दी गई थी। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके साथियों ने मिलकर मुकेश को योजनाबद्ध तरीके से मारकर उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था। मुकेश ने बीजापुर जिले में भ्रष्टाचार की पोल खोलती एक सड़क निर्माण की खबर बनाई थी, जिसके बाद उन्हें निशाना बनाया गया।
एसआईटी ने एक हजार पेज की चार्जशीट की तैयार
इस मामले की जांच एसआईटी (Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case Update) कर रही है। एसआईटी ने 1,000 पेज की चार्जशीट तैयार की है, जिसमें 72 गवाहों के बयान और सबूत शामिल हैं। चार्जशीट आज कोर्ट में पेश की जाएगी। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके शामिल हैं। इन सभी को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है। सुरेश चंद्राकर को इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
मुकेश चंद्राकर की खबर ने खोली थी भ्रष्टाचार की पोल
मुकेश चंद्राकर एक स्वतंत्र पत्रकार थे, जो स्थानीय मुद्दों और भ्रष्टाचार (Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case Update) के खिलाफ खबरें लिखते थे। उन्होंने बीजापुर जिले में एक सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोली थी, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगीं। अंततः उनकी हत्या कर दी गई।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ टीचर्स को मिलेगा एरियर्स: सरकार को एक लाख शिक्षकों को 10 साल का क्रमोन्नत वेतनमान देना पड़ेगा, ये बड़ी वजह
चार्जशी पेश करने के बाद क्या होगा
एसआईटी की चार्जशीट कोर्ट में पेश होने के बाद मामले की सुनवाई शुरू होगी। अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद है। इस मामले ने पत्रकारों की सुरक्षा और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Gratuity Rules & Calculation: कर्मचारियों को कब मिलती है ग्रेच्युटी? क्या हैं इसके नियम और कैसे तय होता है अमाउंट?