Advertisment

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT ने जुटाए, अहम सुराग, जल्द होगी चार्जशीट दाखिल

CG Journalist Mukesh Chandrakar murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड, SIT ने जुटाए, अहम सुराग, जल्द होगी चार्जशीट दाखिल

author-image
Harsh Verma
Journalist Mukesh Chandrakar

CG Journalist Mukesh Chandrakar murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। विशेष जांच टीम (SIT) जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिससे कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढें: बिलासपुर में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत: हॉस्टल के कमरे में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया था

यह मामला 1 जनवरी 2025 का है, जब ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सहित चार आरोपियों ने मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था। जब अगले दिन तक मुकेश का कोई पता नहीं चला, तो बीजापुर के पत्रकारों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 2 जनवरी की शाम आरोपी ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक से शव बरामद किया। इस जघन्य अपराध में शामिल चारों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।

SIT की जांच पूरी, चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय 11 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई, जिसने इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की। पुलिस पहले ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बता चुकी थी कि जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। अब करीब दो महीने बाद SIT ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है और चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि चार्जशीट के साथ कुछ और अहम खुलासे हो सकते हैं, जिससे इस जघन्य हत्या की साजिश का पूरा सच सामने आ सकेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव: एक साथ रहने वाले पति-पत्‍नी दोनों बन गए सरपंच; छत्‍तीसगढ़ से हैरान कर देने वाली खबर…!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें