इसी दिशा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से राज्य के चार जिलों में जिला आयुर्वेद कार्यालय की स्थापना की जा रही है और नए पदों का सृजन किया जा रहा है।
चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य सरकार ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोंडागांव जिलों में ये कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है।
इन पदों के लिए की जाएगी भर्ती
इसके लिए राज्य सरकार ने कुल 16 नए पदों के सृजन की प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की है। आदेश के अनुसार, प्रत्येक जिले में एक जिला आयुर्वेद अधिकारी, एक लेखापाल/सहायक ग्रेड 2, एक सहायक ग्रेड 3 और एक भृत्य का पद स्वीकृत किया गया है।
इस तरह, जिला आयुर्वेद अधिकारी (वेतन लेवल 13) के 4 पद, लेखापाल/सहायक ग्रेड 2 (वेतन लेवल 6) के 4 पद, सहायक ग्रेड 3 (वेतन लेवल 4) के 4 पद और भृत्य (वेतन लेवल 1) के 4 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: पोल्ट्री फार्म में बन रहा था मां बम्लेश्वरी मंदिर का प्रसाद, बड़ी मात्रा में प्रसाद के पैकेट जब्त